भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। इस सीरीज में भारत 1-2 से पीछे चल रहा है। अगर Indian team इस सीरीज में बराबरी करना चाहता है या फिर बना रहना चाहता है तो इसे साउथम्टन का मैच जीतना पड़ेगा ही।
साउथम्पटन का मैच जीतना है Indian team के लिए जरूरी
बता दें कि इस मैच में Indian team को जीतने के लिए 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य मिलेगा। अब तक सिर्फ ऐसे तीन बार ही हुआ है कि भारतीय टीम ने एशिया के बाहर 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल किया हो। भारत ने अब तक 61 मैच एशिया के बाहर खेले हैं और उसमें 200 से ज्यादा रन का पीछा करना पड़ा है।
200 से ज्यादा रन का लक्ष्या महज तीन बार ही जीता है Indian team ने
इसमें से Indian team ने महज तीन ही मैच जीते हैं। भारत को इसमे 36 मैचों में हार मिली है तो वहीं 22 मैच ड्रॉ रहे हैं। बता दें कि भारत ने अब तक एशिया के बारह महज तीन बार ही 200 रन या उससे ज्यादा रनों का पीछा करते हुए जीता है। न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया को भारत ने रन चेज में मात दी है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 1968 में किया था कमाल
Indian team ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में साल 1968 में चौथी पारी में 5 विकेट और 200 रन बनाकर यह मैच जीता था। बता दें कि इस मैच में अजीत वाडेकर ने 71 रनों की विनिंग पारी खेली थी।
Indian team ने सबसे बड़ा चेज किया था वेस्टइंडीज के खिलाफ
Indian team ने साल 1976 में मैच की चौथी पारी में सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ ने शतकीय पारी खेलकर 406 रन का स्कोर बनाकर मैच जीता था।
Indian team ने 4 विकेट से मात दी थी ऑस्ट्रेलिया को
Indian team को साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने 233 रन का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर बनाकर जीता था। इस मैच में राहुल द्रविड़ ने नाबाद 72 रनों की शानदार पारी खेली थी। वीरेंद्र सहवाग ने इस मैच में 47 रन 81 गेंदों पर बनाए थे।