INDvsWI: गेंदबाज ओशैन थॉमस ने Shikhar Dhawan को बोल्ड करने के बाद जड़ दिया कीपर को थप्पड़,देखें विडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

INDvsWI: गेंदबाज ओशैन थॉमस ने Shikhar Dhawan को बोल्ड करने के बाद जड़ दिया कीपर को थप्पड़,देखें विडियो

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में पांच वनडे मैचों की सीरीज चल रही है। इस सीरीज के पहले

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में पांच वनडे मैचों की सीरीज चल रही है। इस सीरीज के पहले वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया था। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के शतक से भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में हरा दिया।

1539708374 India Windies2

वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 321 रन बनाए थे। बता दें कि इस मैैच में कई खिलाडिय़ों ने डेब्यू किया है। भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने और वेस्टइंडीज की तरफ से ओशैन थॉमस ने अपने वनडे कैरियर का पहला मैैच खेला है।

Rishabh pant 1111

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशैन थॉमस का डेब्यू मैच में उनके साथ एक मजेदार सा किस्सा हो गया। हम आपको उसी मजेदार किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं।

बोल्ड हो गए Shikhar Dhawan

Oshane Thomas 1

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज ने 322 रनों का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और Shikhar Dhawan के ऊपर सभी की उम्मीदें और निगाहें थी। ओशैन थॉमस दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए और उनके सामने क्रीज पर भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन थे। ओशैन थॉमस ने शिखर धवन को बेहतरीन गेंद फेंकी जिस पर धवन क्लीन बोल्ड हो गए।

विकेटकीपर शाई होप को ओशैन थॉमस ने जड़ा थप्पड़

west indies 1516071965

जब ओशैन थॉमस ने Shikhar Dhawan का विकेट लिया तो उन्होंने खुशी में टीम के विकेटकीपर शाई होप को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गई।

https://twitter.com/ghanta_10/status/1053986997927321600

इस सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है

3cf3fe65f6f372e30bc612ef15c26e84

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 140 रनों की शानदार पारी खेली वहीं रोहित शर्मा ने नाबाद 152 रनों की तूफानी पारी खेल कर वेस्टइंडीज को 8 विकेट से करारी मात दे दी। भारतीय टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है।

इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 322 रन बनाए और भारत के सामने 323 रनों का टारगेट रखा। जवाब में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली की ताबड़तोड़ बैटिंग से 42.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।