MS Dhoni वनडे में 10 हजारी बनने से महज एक रन बनाने से चूके - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MS Dhoni वनडे में 10 हजारी बनने से महज एक रन बनाने से चूके

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS Dhoni धोनी का खराब फॉर्म वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे मैच

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS Dhoni धोनी का खराब फॉर्म वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे मैच में भी नजर आया। महेंद्र सिंह धोनी ने मुंबई वनडे में महज 23 रन ही बना पाए हैं।

oihxRd4Tky

इस मैच में धोनी के पास मौका था कि वह वनडे में भारत की तरफ से दस हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएं लेकिन वह एक रन से चूक गए।

दस हजार रन बनाने के लिए 1 रन चाहिए MS Dhoni को

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस सीरीज में वनडे कैरियर में सबसे तेज दस हजार रन पूरे करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है। MS Dhoni वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे मैच में दस हजार रन पूरे कर सकते थे। भारत के लिए खेलते हुए 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल होने के लिए धोनी को केवल एक रन की जरूरत है।

msdhoni ap 1540702294

MS Dhoni का ऐसा रहा है वनेड कैरियर

645246 legend dhoni afp

MS Dhoni ने वनडे प्रारूप में 10,000 रन पूरे कर चुके हैं। उनके कुल 10,173 रन हैं। उन्होंने 2007 में अफ्रीका एकादश के खिलाफ एशियाई एकादश के लिए तीन मैचों की सीरीज में 174 रन बनाए थे।

mahendra singh dhoni

हालांकि, भारत के लिए खेलते हुए वनडे प्रारूप में धोनी ने कुल 9,999 पन बनाए हैं। उन्होंने ब्रेबॉर्न स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 23 रन बनाए और 10 हजारी बनने से केवल एक रन पीछे रह गए।

this young fans reaction on ms dhoni getting out on a duck against hong kong is all of us 740x500 1 1537355140

रांची ने इस साल वनडे प्रारूप में खेली गईं 12 पारियों में 68.10 स्ट्राइकर रेट से 252 रन बनाए हैं। खराब फॉर्म के कारण उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज और आस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में खेली जाने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।