चयनकर्ताओं ने सुधारी अपनी गलती, चौथे और पांचवें वनडे में Kedar Jadhav को भारतीय टीम में किया शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चयनकर्ताओं ने सुधारी अपनी गलती, चौथे और पांचवें वनडे में Kedar Jadhav को भारतीय टीम में किया शामिल

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज Kedar Jadhav को वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पांच वनडे मैचों की

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज Kedar Jadhav को वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे और पांचवें वनडे के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है। बता दें कि अब भारतीय चयनकर्ता जाधव की फिटनेस से संतुष्ट हैं।

kedar jadhav selection 20181056253

Kedar Jadhav को टीम में किया गया शामिल

61 amitabhchaudhary 5

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, Kedar Jadhav ने अपनी फिटनेस साबित की, जिसकी वजह से उन्हें चौथे और पांचवें वन-डे के लिए टीम में शामिल किया गया है।

Kedar Jadhav ने दिया था यह हैरान करने वाला बयान

kedarjadhav

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ आखिरी तीन वनडे मैचों के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में Kedar Jadhav को शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद केदार जाधव ने इस पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं पता कि आखिर क्यों नहीं चुना गया। मैंने सभी टेस्ट पास किए और यही वजह है कि आज मैच खेला। याद हो कि देवधर ट्रॉफी के मैच के बाद जाधव ने यह बयान दिया था।’

एमएसके प्रसाद ने Kedar Jadhav को लेकर दिया यह बयान

306426 prasad msk on extension of 1

वहीं भारत के प्रमुख चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा था, ‘Kedar Jadhav चोट से उबरकर लौटे, जिसकी वजह से हमने उनसे पूछा कि देवधर ट्रॉफी खेलेंगे। हम उम्मीद कर रहे थे कि उनकी टीम फाइनल खेलेगी, जिसकी वजह से तीसरे वन-डे के लिए उन्हें शामिल नहीं किया गया। चौथे और पांचवें वन-डे के लिए वह टीम इंडिया का हिस्सा हैं।’

Kedar Jadhav को एशिया कप के फाइनल के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी जिसके कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे से बाहर कर दिया गया था। केदार जाधव ने जल्द ही देवधर ट्रॉफी में भारत ए की तरफ से खेलकर क्रिकेट में वापसी की है। जब वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी तीन वनडे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया, तब जाधव भारत ए की तरफ से मैच खेल रहे थे।

Kedar Jadhav

Kedar Jadhav ने रिहैब से लौटने के बाद अपने पहले ही मैच में 25 गेंदों में नाबाद 41 रन की तेजतर्रार पारी खेली। यह पारी उन्होंने भारत सी के खिलाफ खेली। हालांकि, उनकी टीम मैैच नहीं जीत सकी और यही वजह है कि वह देवधर ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाने से चूक गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।