India Vs SA : अफ्रीका ने भारत को दिया 205 रन का लक्ष्य - Punjab Kesari
Girl in a jacket

India vs SA : अफ्रीका ने भारत को दिया 205 रन का लक्ष्य

NULL

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच छठे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 46.5 ओवर में 204 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इसी के साथ ही विराट ब्रिगेड को सीरीज में 5-1 से जीत दर्ज करने के लिए 205 रनों का लक्ष्य मिला ।

दक्षिण अफ्रीका के लिए खाया जोंडो ही विकेट पर टिककर भारतीय गेंदबाजों के आगे संघर्ष कर पाए। उन्‍होंने 54 रन की पारी खेली। उनके अलावा एबी डिविलियर्स ने 30 रनों का योगदान दिया। भारतीय टीम के लिए नए तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।

आपको बता दे कि मेजबान टीम को पहला झटका शारदुल ठाकुर ने दिया। उन्होंने दूसरा अन्तरराष्ट्रीय विकेट हाशिम अमला के रूप में लिया। अमला दस रन बनाकर शार्दुल की गेंद पर धोनी को कैच दे बैठे। कप्तान मर्करम शार्दुल ठाकुर को दूसरा शिकार बने।

मर्करम ने 24 रन बनाए। एबी डिविलियर्स 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। एबी डिविलियर्स को यजुवेन्द्र चहल ने 30 रन पर बोल्ड किया।

दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम एक और जीत अपने नाम कर इस सीरीज का अंत 5-1 से करने के इरादे से उतरेगी।

भारत ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। दक्षिण अफ्रीका ने प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव कर क्रिस मॉरिस, खाया जोंडो, इमरान ताहिर और फरहान बेहारदीन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी।

भारत ने पहले ही 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। लेकिन वह किसी भी हालत में सीरीज को हार के साथ खत्म नहीं करना चाहेगी। वही , मेजबान टीम का प्रयास इस मैच में प्रतिष्ठा बचाने का होगा। टीम इंडिया को एकमात्र पराजय जोहानिसबर्ग में वर्षाबाधित चौथे वनडे में मिली थी। पिछले मैच में मिली जीत के साथ भारत ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन का स्थान दक्षिण अफ्रीका से छीन लिया है।

टीमें : –

भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्‍या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर।

दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला, ऐडन मार्करैम (कप्तान), एबी डीविलियर्स, खाया जोंडो, फरहान बेहारदीन, हेनरिक क्लासेन, क्रिस मॉरिस, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी नजीडी, मोर्ने मॉर्केल, इमरान ताहिर।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।