एशिया कप में आजकल पाकिस्तान की एक खूबसूरत लड़की ने क्रिकेट फैन्स को अपना दीवाना बना लिया है। हर क्रिकेट फैन की यह लड़की धड़कन बन चुकी है।
बता दें कि एशिया कप में जब भी कोई मैच हो रहा होता है तो उस दौरान यह पाकिस्तानी लड़की हमेशा स्टैंड में मौजूद होती है।
India-Pakistan के मैच में फिर से दिखी यह लड़की
कल दुबर्ई में India-Pakistan के बीच सुपर-4 का मैच खेला गया जिसमें यह हसीन लड़की एक बार फिर से स्टेडियम में मौजूद थी। इसके अलावा जब भारतीय टीम का मैच ग्रुप लीग के दौरान पाकिस्तान से 19 सितंबर को हो रहा था तब भी यह लड़की स्टैंड में मौजूद थी।
एक फैन ने ऐलान कर दिया लड़की के नाम का
क्रिकेट फैन्स में इस लड़की का नाम जानने की होड़ सी मच गई है। इसी बीच एक क्रिकेट फैन ने इस लड़की के नाम को ढूढ़ते हुए इसके नाम का सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया है। बात दें कि क्रिकेट फैन के अनुसार स्टैंड में अपनी खूबसूरती बिखेरने वाली इस हसीन लड़की का नाम निव्या नावोरा है।
https://www.instagram.com/p/BoDRFuBA2Tg/?utm_source=ig_embed
Ap kay bhai ny is ka naam dhond lia
Her name is Nivya Navora 😍😂 https://t.co/viRFDzOSeu
— waqas 🇵🇰🏏 (@icricketfreak) September 22, 2018
https://twitter.com/Reality24x7_/status/1043063401558077440
सोशल मीडिया पर छाई हुर्ई है यह हसीना
पाकिस्तान की यह हसीन लड़की क्रिकेट फैन्स के दिलों की धड़कन बन चुकी हैं और आजकल यह सोशल मीडिया पर बहुत सुर्खियां बटोर रही हैं।
Mere bhai tm soch b nh skte tharkiyon ne tmhe kitni duay'n di hogi 😂😂 https://t.co/TUqtUBrMkC
— Syed Omair Javed (@Omairjaved02) September 23, 2018
इस हसीन की खूबसूरती में मंत्र मुग्ध हुए क्रिकेट फैन्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई से आने वाले समय में भारत और पाकिस्तान के बीच ज्यादा से ज्यादा मैच कराने की अपील की है।
Be lucky charm today, lady. https://t.co/SOwsC2Jf0h
— Arslan (@JanaabArslan) September 23, 2018
बता दें कि यह लड़की भारत और बांग्लादेश के मैच के दौरान भी काले कपड़ों में मैच का लुत्फ उठाने के लिए स्टेडियम में आई थी।
कल के मैच में India-Pakistan की यह टीमें रहीं थीं
भारत प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन:
फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, सरफराज अहमद(कप्तान), आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी।