India-Pakistan के मैच के दौरान फिर से दिखी यह खूबसूरत लड़की, जाने क्या है इसका पूरा नाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

India-Pakistan के मैच के दौरान फिर से दिखी यह खूबसूरत लड़की, जाने क्या है इसका पूरा नाम

एशिया कप में आजकल पाकिस्तान की एक खूबसूरत लड़की ने क्रिकेट फैन्स को अपना दीवाना बना लिया है।

एशिया कप में आजकल पाकिस्तान की एक खूबसूरत लड़की ने क्रिकेट फैन्स को अपना दीवाना बना लिया है। हर क्रिकेट फैन की यह लड़की धड़कन बन चुकी है।

1537082656

बता दें कि एशिया कप में जब भी कोई मैच हो रहा होता है तो उस दौरान यह पाकिस्तानी लड़की हमेशा स्टैंड में मौजूद होती है।

60126470 1

India-Pakistan के मैच में फिर से दिखी यह लड़की

pakisssssssss 3448709 835x547 m

कल दुबर्ई में India-Pakistan के बीच सुपर-4 का मैच खेला गया जिसमें यह हसीन लड़की एक बार फिर से स्टेडियम में मौजूद थी। इसके अलावा जब भारतीय टीम का मैच ग्रुप लीग के दौरान पाकिस्तान से 19 सितंबर को हो रहा था तब भी यह लड़की स्टैंड में मौजूद थी।

Screenshot 3 28

एक फैन ने ऐलान कर दिया लड़की के नाम का

क्रिकेट फैन्स में इस लड़की का नाम जानने की होड़ सी मच गई है। इसी बीच एक क्रिकेट फैन ने इस लड़की के नाम को ढूढ़ते हुए इसके नाम का सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया है। बात दें कि क्रिकेट फैन के अनुसार स्टैंड में अपनी खूबसूरती बिखेरने वाली इस हसीन लड़की का नाम निव्या नावोरा है।

https://www.instagram.com/p/BoDRFuBA2Tg/?utm_source=ig_embed

https://twitter.com/Reality24x7_/status/1043063401558077440

सोशल मीडिया पर छाई हुर्ई है यह हसीना

पाकिस्तान की यह हसीन लड़की क्रिकेट फैन्स के दिलों की धड़कन बन चुकी हैं और आजकल यह सोशल मीडिया पर बहुत सुर्खियां बटोर रही हैं।

इस हसीन की खूबसूरती में मंत्र मुग्ध हुए क्रिकेट फैन्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई से आने वाले समय में भारत और पाकिस्तान के बीच ज्यादा से ज्यादा मैच कराने की अपील की है।

बता दें कि यह लड़की भारत और बांग्लादेश के मैच के दौरान भी काले कपड़ों में मैच का लुत्फ उठाने के लिए स्टेडियम में आई थी।

कल के मैच में India-Pakistan की यह टीमें रहीं थीं

1537267942 india Pakistan

भारत प्लेइंग इलेवन:

TEAM INDIA

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन:

Screenshot 4 18

फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, सरफराज अहमद(कप्तान), आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।