Sania Mirza ने भारत-पाक मैच से पहले दे डाली ट्रोलर्स को नसीहत, कहा-'प्रेग्नेंट को अकेला छोड़ दो' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sania Mirza ने भारत-पाक मैच से पहले दे डाली ट्रोलर्स को नसीहत, कहा-‘प्रेग्नेंट को अकेला छोड़ दो’

भारत की टेनिस खिलाड़ी Sania Mirza को एशिया कप 2018 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले

भारत की टेनिस खिलाड़ी Sania Mirza को एशिया कप 2018 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस महामुकाबले मैच से पहले सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि सानिया मिर्जा ने सबको उन्हीं की भाषा में सबक सिखाया है।

1033107672 594x594 3413677 835x547 m

सानिया मिर्जा ने ट्रोल करने वाले ट्वीट से परेशान होकर लिखा कि मैच से पहले वह कुछ दिनों के लिए सोशय मीडिया अकाउंट बंद करना चाहती हैं क्योंकि यहां मौजूद ट्रोलर्स उन्हें परेशान करते हैं।

190113 5469894 updates

Sania Mirza ने किया ट्रोलर्स का मुंह बंद

page 66

Sania Mirza ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत-पाकिस्तान के बीच मैच शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम समय रह गया है। इसलिए मुझे लगता है कि सोशल मीडिया से इन थोड़े दिनों के लिए दूर रहना ही सही रहेगा। क्योंकि कुछ बकवास लोग यहां एक सामान्य इंसान को बीमार बना कर रख देंगे। कम से कम एक प्रेग्नेंट महिला को अकेला छोड़ दें। लेकिन याद रखें यह सिर्फ एक क्रिकेट मैच है।’

शोएब मलिक से शादी की है Sania Mirza ने

Screenshot 3 24

Sania Mirza ने पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से साल 2007 में शादी की थी। उसके बाद से तो सानिया मिर्जा को शोएब और पाकिस्तान के नाम पर कई बार ट्रोल किया गया है। सानिया मिर्जा ने हर बार ही ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए उनका मुंह बंद किया है।

Screenshot 4 14

वैसे तो हम सब ही जानते हैं कि सानिया मिर्जा प्रेग्नेंट हैं। यही वजह है कि सानिया मिर्जा ने कुछ समय के लिए खेलों से दूरी बनाई हुई है। सानिया और शोएब का यह पहला बच्चा है।

दोनों देशों के रिश्ते सुधारने के लिए नहीं की थी Sania Mirza ने शादी

Screenshot 5 12

Sania Mirza से जब शोएब से शादी के सवाल पर उन्होंने कहा था कि शोएब से शादी का फैसला उना निजी था और इसका भारत और पाकिस्तान के रिश्तों से कोई लेना-देना नहीं था।  भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी 18 सितंबर को मैच है।

Screenshot 6 10

भारत और पाक के बीच आखिरी मैच 18 जून को ओवल में खेला गया था उस मैच में भारत को पाकिस्ता ने 180 रन से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत एशिया कप टूर्नामेंट 6 बार जीत चुका है, जबकि पाकिस्तान सिर्फ दो बार।

ln69xqxn 1532442305

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।