कंगारू कप्तान टिम पेन ने Perth Test से पहले दे दी भारतीय टीम को ये बड़ी सलाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगारू कप्तान टिम पेन ने Perth Test से पहले दे दी भारतीय टीम को ये बड़ी सलाह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 6 दिसंबर में शुरु हो चुकी है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 6 दिसंबर में शुरु हो चुकी है। इस सीरीज का पहला टेस्ट ऐडिलड में खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 31 रनों से हरा दिया और इसी सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

h 1 3762064 835x547 m

भारत को Perth Test से पहले टिम पेन ने चेतावनी दी

tim paine2

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने हार के बाद कहा की वह गेंदबाजी से खुश हैं और Perth Test के लिए उन्होंने भारत को संभलकर रहने की बात कही है।

cheteshwar pujara in indian squad

भारतीय टीम की तरफ से चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से करारी हार दी है। इस मैच के हारने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को कड़ी टक्कर दी है। आखिरी दिन मैच के अंतिम सेशन तक पहुंचाया था।

भारतीय खिलाडिय़ों को यह कहा टिम पेन ने

Tim Paine

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने एडिलेड में भारतीय टीम के अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें Perth Test में सावधान रहने की चेतावनी दी है। टिम पेन ने दूसरे मैच से पहले कहा, ‘पर्थ की पिच काफी तेज रहने वाली है।’

DttRfk WsAIMrKH

एडिलेड टेस्ट के बाद गेंदबाजों के बारे में टिम पेन ने कहा, “हमारा गेंदबाजी अटैक, आप उन चारों (मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, नाथन लियोन) को एक साथ देखते हैं और आप समझ सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना उनके लिए कितना अहम है। चाहे वो बल्लेबाजी करें, गेंदबाजी करें या फील्डिंग करें, आप उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल नहीं उठा सकते हैं।”

Former Australian Captain Ricky Ponting 1544465466

वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि Perth Test की नई पिच ऑस्ट्रेलियाई टीम के अनुकूल है। पोंटिंग ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पर्थ की पिच भारतीय खिलाड़ियों की तुलना में हमारे खिलाड़ियों को अधिक रास आएगी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को जल्द से जल्द वापसी करनी होगी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।