पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ा दी भारतीय तेज गेंदबाज़ों ने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ा दी भारतीय तेज गेंदबाज़ों ने

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में शुक्रवार यानी 14 दिसंबर को दूसरा टेस्ट मैच शुरु होने वाला

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में शुक्रवार यानी 14 दिसंबर को दूसरा टेस्ट मैच शुरु होने वाला है। इसी केसाथ भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली बार ऐसा मौका आया है जहां पर वह टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना सकती है। बता दें कि पर्थ की पिच को तेज गेंदबाजों के मुफीद बताया गया है और भारतीय टीम की गेंदबाजी इस समय पूरे शबाब पर है।

9d87e41edef284e5f9247115410e2914

कंगारुओं को उनके घर में हारने का मौका है भारत के पास

5

भारतीय टीम भी जानती है कि अगर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में मात देनी है तो इससे अच्छा मौका उन्हें नहीं मिलेगा। भारतीय टीम ने एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में कंगारुओं को ढेर कर 31 रनों से जीत हासिल की थी। तो वहीं भारतीय टीम के गेंदबाज पर्थ टेस्ट में भी इसी कारनामें को एक बार दोबारा से दोहराना चाहते हैं।

india

बता दें कि भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट से पहले 13 संभावित खिलाडिय़ों के नाम की घोषणा की और इसमें पांच तेज गेंदबाजों के नाम को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया की पेस बैटरी को टक्कर देने के लिए भारतीय तेज गेंदबाजों को इस मैच में जमकर पसीना बहाना पड़ेगा।

बीसीसीआई ने शेयर किया ये ट्वीट

पर्थ टेस्ट शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है उससे पहले बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर टीम के प्रैक्टिस की एक तस्वीर पोस्ट की है। बता दें कि भारतीय टीम के पांचों तेज गेंदबाज इसमें पर्थ की तेज पिच की तैयारी में दिख रहे हैं। तस्वीर के साथ लिखा है, पर्थ के उत्साहित करने वाली प्रतियोगिता का इंतजार है। जहां तेज गेंदबाजों के लिए काफी कुछ होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाजों ने एडिलेड टेस्ट में 20 विकेट में से 14 विकेट लिए थे। इशांत शर्मा की बाउंसर और एरोन फिंच का उड़े दोनों स्टंप्स की तस्वीर अब तक भारतीय फैंस के जहन में है।

पर्थ की पिच को देखकर बहुत खुश हैं विराट कोहली

kohli 1544681049 1

पिच क्यूरेटर ने पहले ही पर्थ की तेज और उछाल भरे होने की बात कही है। ‘हमें कहा गया अगर आप कर सकते हैं तो इसे तेज और बाउंसी बनाया जाए। हम पिच में बिल्कुल वहीं नमी चाहते हैं साथ ही उतना ही बाउंस और रफ्तार की भी उम्मीद करते हैं।’

कप्तान विराट कोहली भी पिच पर घास देख कर काफी उत्साहित हैं। ‘हमने पिच देखी और उसमें काफी घास है। इस पिच पर एडिलेड ओवल मैदान से अधिक घास है और मैं इससे खुश हूं। यह पिच गेंदबाजों के लिए अधिक मददगार साबित होगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।