गोवाहाटी वनडे के लिए हुआ Indian Team का ऐलान, ऋषभ पंत को मिला डेब्यू करने का मौका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोवाहाटी वनडे के लिए हुआ Indian team का ऐलान, ऋषभ पंत को मिला डेब्यू करने का मौका

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 21 अक्टूबर से पांच मैचों की वनडे सीरीज शुरू होनी है। इस

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 21 अक्टूबर से पांच मैचों की वनडे सीरीज शुरू होनी है। इस सीरीज का पहला वनडे मैच रविवार यानी 21 अक्टूबर को गुहावटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। बता दें कि वनडे सीरीज के इस पहले मैच के लिए बीसीसीआई ने शनिवार काो ही Indian team के 12 सदस्यों का ऐलान कर दिया है।

India 1

इन्हीं 12 खिलाडिय़ों में से रविवार को होने वाले पहले वनडे मैच में टटम की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया जाएगा। पहले वनडे मैैच के लिए बीसीसीआर्ई ने जो टीम चुनी है वह बहुत ही संतुलित और मजबूत नजर आ रही है।

इस मैच में डेब्यू का मौका मिला ऋषभ पंत को

kn8jbhsv 1520425508

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट से Indian team के संभावित 12 खिलाडिय़ों का ऐलान कर दिया है। वैसे इस टीम में सबसे खास बात यह है कि ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है।

80opbL6yYL

इसे दिखते हुए तो यह तय हो गया है कि ऋषभ पंत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। बता दें कि ऋषभ पंत ने टेस्ट और टी-20 क्रिकेट में तो डेब्यू कर लिया है लेकिन वह अबतक भारत के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेल पाए हैं।

Indian team से बाहर हुए केएल राहुल और मनीष पांडे

kl rahul sparks a laughter riot after notching up a bizzare record in t20is 1400x653 1520920935 1100x513

Indian team की 14 सदस्यी में मनीष पांडे और केएल राहुल का नाम भी शामिल था लेकिन इन दोनों ही खिलाडिय़ों को टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है।

manish pandey 1478159004

बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक अकाउंट से जिन 12 खिलाडिय़ों के नाम ऐलान किया है। उन 12 खिलाडिय़ों में मनीष पांडे और केएल राहुल का नाम शामिल नहीं है।

पहले वनडे के लिए Indian team की 12 सदस्यी टीम इस प्रकार हैं

cricket india pune england 1st odi at ff29bff4 dafa 11e6 a473 4fa7bf176867 1

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, अम्बाती रायडू, एमएस धोनी, रविन्द्र जडेजा, युज्वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, खलील अहमद

बीसीसीआई द्वारा किया गया ट्वीट यहाँ देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।