पाकिस्तान आकर क्यों नहीं खेलना चाहते, हमें लिखित में दे भारत : PCB - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान आकर क्यों नहीं खेलना चाहते, हमें लिखित में दे भारत : PCB

भारत ने पाकिस्तान में खेलने से किया इनकार, PCB ने मांगा लिखित जवाब।

BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान जाने के लिए इनकार कर दिया है। BCCI ने ICC को बता दिया कि भारतीय सरकार से अनुमति न मिलने के बाद टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं भेजा जाएगा। BCCI चाहता है कि चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में शिफ्ट कर दिया जाए। लेकिन अभी भी पाकिस्तान अपने स्टैंड पर कायम है। पाकिस्तान ने ICC से कहा है कि भारत, पाकिस्तान क्यों नहीं आना चाहता ये लिखित में दे। BCCI के ICC को अपना जवाब सौंपने के तीन दिन बाद लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी का ऑफिशियल इवेंट होना था। इस इवेंट के दौरान ICC चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल भी जारी किया जाना था। BCCI के मना करने के बाद इस इवेंट को भी पोस्टपोन कर दिया गया।

cricketkesari2024 11

BCCI के इस रुख से PCB खासा नाराज दिख रहा है। PCB के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराने का कोई चांस ही नहीं है। हम इसकी होस्टिंग राइट्स मिले है और हम ही इस होस्ट करेंगे।’ PCB के नाराजगी के पीछे पिछले एशिया कप को वजह बताई जा रही है। पिछले साल हुए एशिया कप की होस्टिंग पाकिस्तान को मिली थी। लेकिन BCCI के मना करने के बाद एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल में शिफ्ट कर दिया गया था।

cricketkesari2F2024 11 122Fo3o7ajgi2FIND vs PAK All You Need Yo Know 2024 06 0c5cba79138594772945fdfe57e3a7f4

एशिया कप के बाद भारत में ODI वर्ल्ड कप खेला जाना था। लेकिन पाकिस्तान टीम उस विश्व कप के लिए भारत आई। इसीलिए पाकिस्तान अब चाहता है कि भारतीय टीम भी पाकिस्तान आए। पाकिस्तान का कहना है कि पिछले कुछ समय से पूरी दुनिया पाकिस्तान आकर क्रिकेट खेल रही है। भारत भी बिना किसी झिझक के पाकिस्तान आए और चैंपियंस ट्रॉफी खेले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।