भारत Vs अफगानिस्‍तान टेस्‍ट-दूसरा दिन : भारत ने पहली पारी में बनाए 474 रन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत vs अफगानिस्‍तान टेस्‍ट-दूसरा दिन : भारत ने पहली पारी में बनाए 474 रन

NULL

असगर स्‍टैनिकजई की कप्‍तानी वाली अफगानिस्‍तान टीम अपने पहले टेस्‍ट में भारत के खिलाफ अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है। बेंगलुरू के चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर मैच के पहले दिन के खेल के पहले दो सेशन जहां पूरी तरह से टीम इंडिया के बल्‍लेबाजों के नाम रहे लेकिन अफगानी गेंदबाज आखिरी सेशन अपने नाम करने में सफल रहे। शिखर धवन और मुरली विजय के शतक के बाद अफगानी गेंदबाजों ने पहले दिन चाय के बाद के सेशन में भारत के पांच विकेट गिराए और मैच में वापसी कर ली। पहले दिन स्‍टंप्‍स के समय भारतीय टीम का स्‍कोर 78 ओवर में 6 विकेट पर 347 रन था। दूसरे दिन भारतीय टीम पहली पारी में 104.5 ओवर में 474 रन बनाकर आउट हो गए। पहले दिन शिखर धवन और मुरली विजय के शतक के बाद दूसरे दिन हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने 71 रन की बेहतरीन पारी खेली। भारतीय टीम के आउट होते ही लंच घोषित कर दिया गया।

भारतीय टीम ने आज छह विकेट पर 347 रन के स्‍कोर से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन का पहला ओवर राशिद खान ने फेंका। दिन के दूसरे दिन यासीन अहमदजई की गेंद पर हार्दिक पंड्या ने पहला चौका लगाया। दूसरे दिन टीम इंडिया का पहला विकेट रविचंद्रन अश्विन (18) के रूप में गिरा, जिन्‍हें यासीन अहमदजई की गेंद पर विकेटकीपर अफसर जाजई ने कैच किया। अगली ही गेंद पर अहमदजई को नए बल्‍लेबाज रवींद्र जडेजा का विकेट भी मिल सकताा था लेकिन विकेटकीपर इस बार कैच नहीं पकड़ पाए और गेंद बल्‍ले का किनारा लेकर चौके के लिए निकल गई। भारतीय पारी को आगे बढ़ाने का दारोमदार अब बहुत कुछ पंड्या पर था जिन्‍होंने 89वें ओवर में राशिद खान को लगातार दो चौके जमाए। पारी के 95वें ओवर में जडेजा ने मोहम्‍मद नबी को छक्‍का लगाया। इसी ओवर में टीम इंडिया के 400 रन पूरे हुए। 97वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने नबी को चौका जड़कर अपना दूसरा टेस्‍ट अर्धशतक पूरा किया।  इस दौरान उन्‍होंने 83 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए।

भारतीय टीम का आठवां विकेट रवींद्र जडेजा (18) के रूप में गिरा, जो छक्‍का उड़ाने की कोशिश में नबी की गेंद पर रहमत के हाथों कैच हुए। नौवें विकेट के रूप में हरफनमौला हार्दिक पंड्या (71 रन, 94 गेंद, 10 चौके) आउट हुए। उन्‍हें तेज गेंदबाज वफादार ने विकेटकीपर जाजई के हाथों झिलवाया।पारी का अंत नजदीक देखते हुए उमेश यादव ने वफादार पर हमला बोलते हुए उनके ओवर में दो छक्‍के और दो चौके लगा डाले। ओवर में 21 रन बने और भारतीय स्‍कोर 450 के पार जा पहुंचा।

 

ज्यादा क्रिकेट की खबरों से अवगत रहने के लिए जुड़े रहे क्रिकेट केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।