भारत को लगा बड़ा झटका, पहले टेस्ट से बाहर हुए चोटिल Prithvi Shaw - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत को लगा बड़ा झटका, पहले टेस्ट से बाहर हुए चोटिल Prithvi Shaw

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 6 दिसंबर से टेस्ट सीरीज शुरु होनी है। बता दें कि

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 6 दिसंबर से टेस्ट सीरीज शुरु होनी है। बता दें कि टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को एक बहुत बड़ा झटका लग गया है।

virat and smith 1

Prithvi Shaw हुए चोटिल

Prithvi Shaw.jpg 1538920559

भारतीय टीम के युवा ओपनर Prithvi Shaw चोटिल हो गए हैं और वह एडिलेड टेस्ट में टीम से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच के दौरान पृथ्वी शॉ को चोट लग गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 6 दिसंबर को पहला टेस्ट खेला जाना है जिसमें पृथ्वी शॉ नहीं खेल पाएंगे।

q704shrz 1543554219

बीसीसीआई ने पृथ्वी शॉ के चोटिल होने के बाद जानकारी दी है उन्हें पहले टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। बता दें कि शॉ के चोटिल होने के बाद उनको स्कैन के लिए ऑस्पताल ले जाया गया था।

पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे Prithvi Shaw

prithvi injured

Prithvi Shaw के स्कैन के बाद आई रिपोर्ट के अनुसार उनका खेलना मुश्किल है। फील्डिंग के दौरान कैच पकडऩे की कोशिश में उनका पैर मुड़ गया था। पृथ्वी शॉ को लेट्रल लिगामेंट इंजरी बताई जा रही है जिसकी वजह से वह पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। पृथ्वी शॉ की चोट 6 दिसंबर तक ठीक होने की संभावना नहीं है जिसकी वजह से उन्हें पहले मैच से टीम से बाहर कर दिया गया है।

बीसीसीआई ने दी जानकारी

zrsfp0ae 1543547400

बीसीसीआर्ई ने ट्वीट करते हुए कहा, “शुक्रवार सुबह Prithvi Shaw की चोट की रिपोर्ट जारी हुई हैं और ऐसे में वह एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसम्बर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। इस चोट से ठीक होने के लिए वह रिहेबिलिटेशन में जाएंगे।”

Prithvi Shaw को कैसे हुए चोटिल

Screenshot 1 65

Prithvi Shaw डीप मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे थे और वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैक्स ब्रायंट का कैच पकडऩे के लिए बाउंडरी की तरफ लपके थे। कैच पकडऩे के दौरान उनका बायां पांव मुड़ा औै वह बाउंडरी के पार जाकर गिर गए। गिरते ही पृथ्वी दर्द से कराहने लगे। टीम के मेडिकल स्टाफ तुरंत ही भागते हुए वहीं पहुंचे। फीजियो पैट्रिक फरहार्ट साथी के साथ उन्हें कंधे का सहारा देते हुए बाहर ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।