T20 मुकाबले से ठीक पहले भारत को मिली चुनौती , Bangladesh का खेल होगा आक्रमक India Got A Challenge Just Before The T20 Match, Bangladesh's Game Will Be Aggressive :
Girl in a jacket

T20 मुकाबले से ठीक पहले भारत को मिली चुनौती , Bangladesh का खेल होगा आक्रमक

India got a challenge just before the T20 match, Bangladesh's game will be aggressive :भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज टो जीत ली है और अब बारी है टी20 सीरीज की पर उससे पहले बांग्लादेश के कप्तान ने एक बड़ा बयां दिया है बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने शुक्रवार को कहा कि उनकी नए लुक वाली टीम टेस्ट सीरीज में मिली हार को भुलाकर भारत के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में आक्रामक क्रिकेट खेलेगी। भारत ने टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से शिकस्त दी थी। टी20 सीरीज रविवार को ग्वालियर के नए श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगी।
najmul hossain shanto afp 2023 12 5aa7d71ee206b9521ad6c5e434bed5a5 16x9 1

शांतो ने कहा- हम इस सीरीज को जीतना चाहते हैं। हम आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। अगर आप पिछले विश्वकप में हमारे प्रदर्शन को देखें तो हमारे पास सेमीफाइनल में खेलने का अच्छा मौका था, लेकिन हम जगह बनाने से रह गए पर यह एक नई टीम है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि सभी खिलाड़ी यहां अच्छा क्रिकेट खेलेंगे।

381746 1

बांग्लादेश के कप्तान ने कहा कि वह टेस्ट सीरीज में अपनी टीम के प्रदर्शन के बारे में नहीं सोचेंगे। उन्होंने कहा- हम सभी जानते हैं कि हमने टेस्ट में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दिखाया। हम इस बारे में नहीं सोच रहे हैं कि हमने पहले क्या किया है। पर यह हमारे लिए अहम टेस्ट है और हम सभी जानते हैं कि टी20 का खेल पूरी तरह से अलग होता है। यह मैच के दिन जो अच्छा खेलेगा, वो ही जीतेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।