भारत ने श्रीलंका को दी 93 रनों से मात, भारत के नाम टी20 की सबसे बड़ी जीत दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत ने श्रीलंका को दी 93 रनों से मात, भारत के नाम टी20 की सबसे बड़ी जीत दर्ज

NULL

कटक : टी-20 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 93 रनों से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने श्रीलंका को जीत के लिए 181 रनों का टारगेट दिया था। भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम महज़ 87 रन पर सिमट गई और भारत ने 93 रनों से विशाल जीत दर्ज की। ये भारतीय टीम की टी20 क्रिकेट में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत है।

indian team

भारतीय पारी

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा जो 17 रन बनाकर एंजेलो मैथ्यूज की गेंद पर सिल्वा को कैच थमा बैठे। टीम इंडिया को 13 वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार करते ही दूसरा झटका लगा। नुवान प्रदीप की एक उछाल भरी गेंद को कट करने के प्रयास में अय्यर विकेटकीपर को कैच दे बैठे। उन्होंने 20 गेंद में 24 रन बनाए। राहुल ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद 15वें ओवर में परेरा ने लोकेश राहुल (61) को बोल्ड करके भारत को तीसरा झटका दिया।

 

 

ms dhoni

धोनी ने 22 गेंदों पर नाबाद 39 रनों की धुआंधार पारी खेली जबकि मनीष पांडे ने 18 गेंदों पर नाबाद 32 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही भारत का स्कोर 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन तक पहुंच गया। श्रीलंका ने आखिरी वनडे में खेल चुकी टीम में 4 बदलाव किए हैं। विश्वा फर्नांडो टी-20 डेब्यू कर रहे हैं। वहीं भारतीय टीम में दो बदलाव किए हैं।

indian team

शिखर धवन की जगह केएल राहुल और भुवनेश्वर कुमार की जगह जयदेव उनादकट को जगह दी गई है। चयनकर्ताओं ने पहले ही सीनियर खिलाड़ियों को आराम देते हुए रोहित शर्मा की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को टी-20 टीम में जगह दी है। ऐसे में युवाओं के पास खुद को साबित करने का ये सुनहरा मौका है।

श्रीलंकाई पारी

181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने दूसरे ही ओवर में अपना पहला विकेट गंवा दिया। 13 रन बनाकर निरोशन डिकवेला उनादकट की गेंद पर लोकेश राहुल को कैच दे बैठे। इसके बाद परेरा और थरंगा ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन पॉवर प्ले की आखिरी गेंद पर चहल की गेंद पर धोनी को कैच दे बैठे।

ms-dhoni

थरंगा ने 23 रन की पारी खेली। इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज भी चहल का दूसरा शिकार बनकर पवेलियन वापस लौट गए। उन्होंने 1 रन बनाए। चहल ने उन्हें अपनी ही गेंद पर लपक लिया। इसके बाद चहल ने गुणारत्ने (4) और अगले ही ओवर में कुलदीप यादव ने शनाका (1) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कुछ ही देर बाद चहल ने अपना चौथा शिकार करते हुए श्रीलंकाई कप्तान तिसारा परेरा (3) को धोनी के हाथों स्टंप करा दिया।

indian team

वहीं, अगले ही ओवर में एक बार फिर चाइनामैन कुलदीप यादव का जलवा चला और उन्होंने सातवें विकेट के रूप में कुसल परेरा (19) को धोनी के हाथों कैच आउट करा दिया जो काफी देर से पिच पर टिके हुए थे। वहीं, स्पिनर्स के कहर के बीच पेसर हार्दिक पंड्या ने 14वें ओवर में अकील धनंजय को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। ये श्रीलंका को आठवां झटका था। अंतिम दो विकेट भी पंड्या ने ही लिए। उन्होंने 16वें ओवर की चौथी और अंतिम गेंद पर चमीरा और फर्नान्डो को आउट करके भारत को जीत दिलाई।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।