प्रोविडेन्स : अनुभवी बिस्माह महरूफ और निदा दार ने भारतीयों के लचर क्षेत्ररक्षण का पूरा फायदा उठाकर रविवार को यहां अर्धशतक जमाये जिससे पाकिस्तान ने शुरुआती झटकों से उबरकर आईसीसी विश्व टी20 ग्रुप बी मैच में सात विकेट पर 133 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। जवाब में भारत ने यह मामूली सा लक्ष्य एक ओवर पहले ही तीन विकेट पर पा लिया। मिताली ने शानदार 56 और स्मृति ने 26 रन बनाए। हरमनप्रीत 14 तथा वेदा कृष्णमूर्ति 8 रन पर नाबाद रही। इससे पहले पाकिस्तान पर हालांकि ‘विकेट को नुकसान पहुंचाने’ के कारण दो बार पांच रन की पेनल्टी लगायी गयी और इस तरह से भारतीय पारी 10 रन से शुरू होगी। बिस्माह ने 49 गेंदों पर 54 और निदा ने 35 गेंदों पर 52 रन बनाये।
इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 94 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की जिससे पाकिस्तानी टीम भारत के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर बनाने में सफल रही। भारत की तरफ से पूनम यादव और दयालन हेमलता ने दो-दो विकेट लिये। पहले मैच में न्यूजीलैंड पर 34 रन की धमाकेदार जीत दर्ज करने वाले भारत ने टास जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया और जल्द ही उसके तीन विकेट निकाल दिये।
मध्यम गति की गेंदबाज अरूधंति रेड्डी के पहले ओवर में ही आयशा जफर (शून्य) ने अपना विकेट इनाम में दिया जबकि उनका स्थान लेने के लिये उतरी उमैमा सोहेल (तीन) को जेमिमा रोड्रिग्स ने सीधे थ्रो पर रन आउट किया। अब पाकिस्तान की दो अनुभवी बल्लेबाज कप्तान जावरिया खान (17) और बिस्माह महरूफ क्रीज पर थी। जावरिया गेंदबाजों पर हावी होकर खेलने का प्रयास कर रही थी लेकिन बिस्माह के साथ रन लेने की गफलत के कारण वह रन आउट हो गयी। पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 30 रन हो गया।