12 जनवरी को शुरू होगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज, ये कहता है भारतीय टीम का इतिहास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

12 जनवरी को शुरू होगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज, ये कहता है भारतीय टीम का इतिहास

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 71 सालों में पहली बार टेस्ट सीरीज में करारी

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 71 सालों में पहली बार टेस्ट सीरीज में करारी मात दी है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद देश में हर जगह जश्न का माहौल है और क्रिकेट फैन्स भारतीय टीम को इस जीत केलिए बधाईयां दिए जा रहे हैं।

unnamed

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच में टेस्ट सीरीज से पहले टी20 सीरीज खेली गई थी जो ड्रॉ हो गई थी। अब 12 जनवरी से दोनों देशों के बीच में वनडे सीरीज शुरु होनी है। इस वनडे सीरीज में 3 मैच खेले जाने है। आज हम आपको भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच में वनडे सीरीज के रिकॉर्ड बताएंगे।

कुछ ऐसा रहा है वनडे सीरीज का इतिहास

29753b35a042c78c3cbd3c9a8135064e

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में अभी तक 9 वनडे सीरीज हुई हैं उसमें से 8 सीरीज तो भारत में खेली गईं हैं और 1 वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया में हुई है। ऑस्ट्रेलिया में साल 2015-16 में 5 मैचों की वनडे सीरीज हुई थी उसमें से भारतीय टीम 1 मैच ही जीता था और बाकी 4 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

India Australia Crick Verm

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया आखिरी बार वनडे सीरीज साल 2017-18 में खेला था। भारत में यह सीरीज खेली गई थी और इस सीरीज में 5 वनडे मैच हुए थे जिसमें से 4 भारत जीता था और उसने इस सीरीज को 4-1 से जीती थी। अब भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 3 वनडे मैचों की सीरीज है जो ऑस्ट्रेलिया में ही खेली जानी है। बता दें कि इस सीरीज के3 मैच सिडनी, एडिलेड और मेलबर्न में खेले जाने है।

505353262

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम ने वनडे सीरीज का 1 ही मैच जीता है वो भी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ था। भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में इस वनडे सीरीज का पहला मैच भी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होना हैै। 3 वनडे मैचों की सीरीज इस बार सिडनी, एडिलेड और मेलबर्न में खेले जाएंगे। बता दें कि इन तीनों क्रिकेट ग्राउंड पर भारत ने टेस्ट मैैच भी जीते हैं। लेकिन सिडनी टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था नहीं तो वह भी भारतीय टीम ने ही जीतना था।

इन खिलाडिय़ों को मिला है वनडे टीम में मौका

bumrah getty 1544269022

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दे दिया गया है। इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में खलील अहमद, एमएस धोनी, रोहित शर्मा और केदार जाधव जैसे अनुभवी खिलाडिय़ों को टीम में लिया गया है।

Team India

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी को शामिल नहीं किया गया था अब उन्हें वनडे सीरीज में चुना गया है। इस समय भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में रोहित की पत्नी रितिका सजदेह से बेटी को जन्म दिया है। यही वजह थी कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।

58223 15456527454509 800

ये भी पढ़ें- भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत के लिए BCCI ने की पैसों की बारिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।