भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 71 सालों में पहली बार टेस्ट सीरीज में करारी मात दी है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद देश में हर जगह जश्न का माहौल है और क्रिकेट फैन्स भारतीय टीम को इस जीत केलिए बधाईयां दिए जा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच में टेस्ट सीरीज से पहले टी20 सीरीज खेली गई थी जो ड्रॉ हो गई थी। अब 12 जनवरी से दोनों देशों के बीच में वनडे सीरीज शुरु होनी है। इस वनडे सीरीज में 3 मैच खेले जाने है। आज हम आपको भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच में वनडे सीरीज के रिकॉर्ड बताएंगे।
कुछ ऐसा रहा है वनडे सीरीज का इतिहास
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में अभी तक 9 वनडे सीरीज हुई हैं उसमें से 8 सीरीज तो भारत में खेली गईं हैं और 1 वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया में हुई है। ऑस्ट्रेलिया में साल 2015-16 में 5 मैचों की वनडे सीरीज हुई थी उसमें से भारतीय टीम 1 मैच ही जीता था और बाकी 4 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया आखिरी बार वनडे सीरीज साल 2017-18 में खेला था। भारत में यह सीरीज खेली गई थी और इस सीरीज में 5 वनडे मैच हुए थे जिसमें से 4 भारत जीता था और उसने इस सीरीज को 4-1 से जीती थी। अब भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 3 वनडे मैचों की सीरीज है जो ऑस्ट्रेलिया में ही खेली जानी है। बता दें कि इस सीरीज के3 मैच सिडनी, एडिलेड और मेलबर्न में खेले जाने है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम ने वनडे सीरीज का 1 ही मैच जीता है वो भी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ था। भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में इस वनडे सीरीज का पहला मैच भी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होना हैै। 3 वनडे मैचों की सीरीज इस बार सिडनी, एडिलेड और मेलबर्न में खेले जाएंगे। बता दें कि इन तीनों क्रिकेट ग्राउंड पर भारत ने टेस्ट मैैच भी जीते हैं। लेकिन सिडनी टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था नहीं तो वह भी भारतीय टीम ने ही जीतना था।
इन खिलाडिय़ों को मिला है वनडे टीम में मौका
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दे दिया गया है। इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में खलील अहमद, एमएस धोनी, रोहित शर्मा और केदार जाधव जैसे अनुभवी खिलाडिय़ों को टीम में लिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी को शामिल नहीं किया गया था अब उन्हें वनडे सीरीज में चुना गया है। इस समय भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में रोहित की पत्नी रितिका सजदेह से बेटी को जन्म दिया है। यही वजह थी कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।