भारत ए ने इंग्लैंड लायंस को हरा कर खिताब जीता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत ए ने इंग्लैंड लायंस को हरा कर खिताब जीता

भारत ए ने एकदिवसीय त्रिकोणीय सीरीज में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए यहां केनिंगटन ओवल में फाइनल में

लंदन : भारत ए ने एकदिवसीय त्रिकोणीय सीरीज में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए यहां केनिंगटन ओवल में फाइनल में इंग्लैंड लायंस को पांच विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। लायंस को नौ विकेट पर 264 रन पर रोकने के बाद भारत ए ने रिषभ पंत (62 गेंद में नाबाद 64), मयंक अग्रवाल (41 गेंद में 40 रन) और कप्तान श्रेयस अय्यर (44 गेंद में 44 रन) की पारियों की बदौलत 48.2 ओवर में पांच विकेट पर 267 रन बनाकर जीत दर्ज की। लायंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय दो विकेट पर 185 रन बनाकर काफी अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद मेहमान टीम को शारदुल ठाकुर (42 रन पर दो विकेट), दीपक चाहर (58 रन पर तीन विकेट) और खलील अहमद (48 रन पर तीन विकेट) की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने जोरदार वापसी दिलाई।

इंग्लैंड लायंस के लिए सैम हेन (122 गेंद में 108 रन) का शतक और लियाम लिविंगस्टोन (82 गेंद में 83 रन) का अर्धशतक भी काम नहीं आया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी भी की। त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में लायंस के खिलाफ शिकस्त के बाद भारत ने मेजबान टीम और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ दो-दो मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल में पंत ने उम्दा पारी खेली लेकिन यह दौरा अग्रवाल के नाम रहा जिन्होंने तीन शतक जड़े।

इंग्लैंड लायंस और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ तीन अनौपचारिक टेस्ट के लिए इंग्लैंड में ही रुकने वाले पंत ने कहा कि यह मेरे और टीम के लिए अच्छी परीक्षा थी। पूरी सीरीज के दौरान दोनों टीमों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा पेश की। भारत ए में शामिल दो खिलाड़ियों कृणाल पंड्या और चाहर को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की सीनियर टीम में जगह दी गई है। चाहर ने ए दौरे पर 16 जबकि त्रिकोणीय सीरीज में 10 विकेट चटकाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।