कोलंबो : कप्तान विराट कोहली (82) के एक और दमदार प्रदर्शन और उनकी मनीष पांडे (नाबाद 51) के साथ 119 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को एकमात्र ट्वेंटी-20 मुकाबले में बुधवार को सात विकेट से पीटकर मेजबान टीम का 9-0 से सफाया कर दिया। भारत ने यजुवेंद्र चहल के तीन और कुलदीप यादव के दो विकेटों की बदौलत श्रीलंका को सात विकेट पर 170 रन पर रोक लिया। विराट ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेलते हुए भारत को सात विकेट से आसान जीत दिला दी। भारत ने 19.2 ओवर में तीन विकेट पर 174 रन बनाये।
भारत ने इस तरह श्रीललंका दौरे का समापन जीत के साथ किया। भारत ने इस दौरे में सभी नौ मैच जीतने का एक नया कीर्तिमान बना दिया। भारत ने श्रीलंका को पहले तीन टेस्टों में 3-0 से पीटा ,फिर पांच वनडे में 5-0 से धो दिया और अब एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच भी जीत लिया। वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में शतक जमाने वाले विराट ने एक और जबरदस्त पारी खेली और 54 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 82 रन बनाये। मनीष पांडे ने भी अपने कप्तान का बखूबी साथ देते हुए 36 गेंदों पर नाबाद 51 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। ओपनर रोहित शर्मा (नौ) और लोकेश राहुल (24) के विकेट 42 रन तक गिर जाने के बाद विराट और मनीष ने तीसरे विकेट के लिये 119 रन जोड़े। विराट का विकेट 19 वें ओवर में जब गिरा तो भारत का स्कोर 161 रन पहुंच चुका था। पूर्व कप्तान महेन्द, सिंह धोनी मैदान में उतरने के बाद एक रन पर नाबाद रहे जबकि मनीष पांडे ने विजयी चौका लगाते हुए अपना पहला ट्वेंटी-20 अर्धशतक बनाया।
इससे पहले लेग ििस्पनर चहल और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान श्रीलंका को सात विकेट पर 170 रन पर रोक दिया। चहल ने चार ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि कुलदीप ने ज्यादा कंजूसी के साथ गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 19 रन देकर दो विकेट हासिल किये। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 36 रन पर एक विकेट और जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 38 रन पर एक विकेट लिया। श्रीलंका की तरफ से दिलशान मुनावीरा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए ट््वंटी 20 में अपना पहला अर्धशतक ठोका। मुनावीरा ने मात्र 29 गेंदों में ताबड़तोड़ अंदाज में पांच चौके और चार छक्के ठोके। मुनावीरा का विकेट भी ऐसे ही अंदाज में गिरा। मुनावीरा ने कुलदीप की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन उनके हाथ से बल्ला छूट गया और वह बोल्ड हो गए।
मुनावीरा ने एक छोर संभलकर मेजबान टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की लेकिन उनका विकेट 99 के स्कोर पर गिर गया। इसके बाद अशान प्रियंजन ने मोर्चा संभाल कर खेलते हुए नाबाद 40 रन बनाकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाये रखा। तिषारा परेरा ने 11, सीकुगे प्रसन्ना ने 11 और नौवें नंबर के बल्लेबाज इसुरू उडाना ने नाबाद 19 रन बनाकर श्रीलंका को 170 तक पहुंचा दिया। प्रियंजन और उडाना ने आठवें विकेट की अविजित साझेदारी में 20 गेंदों में 36 रन जोड़े। श्रीलंका ने आखिरी चार ओवर में 43 रन बटोरे। प्रियंजन ने 40 गेंदों की पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए जबकि उडाना ने 10 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाया। ओपनर निरोशन डिकवेला ने