IND Vs SL T20 : कुसल परेरा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से श्रीलंका की भारत पर आसान जीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IND vs SL T20 : कुसल परेरा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से श्रीलंका की भारत पर आसान जीत

NULL

मेजबान श्रीलंका ने भारत के खिलाफ त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। भारत ने पहले खेलते हुए 174 रन बनाये। बाद में बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 18.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया । श्रीलंका की तरफ से कुशल परेरा ने सबसे ज़्यादा 66 रन बनाये।

शिखर धवन की करियर की सर्वोच्च पारी के दम पर भारत ने शुरूआती झटकों से उबरकर श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मैच में आज यहां पांच विकेट पर 174 रन बनाये। धवन ने 49 गेंदों पर छह छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 90 रन बनाये जो इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने मनीष पांडे (35 गेंदों पर 37 रन) के साथ तब तीसरे विकेट के लिये 95 रन की साझेदारी की जबकि भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर दो विकेट नौ रन पर गंवा दिये थे।

ऋषभ पंत (23 गेंदों पर 23 रन) रन बनाने के लिये जूझते रहे जिससे श्रीलंका ने आखिरी ओवरों में वापसी की। धवन और पंत ने चौथे विकेट के लिये 49 रन जोड़े। दिनेश कार्तिक छह गेंदों 13 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 17वें और 18वें ओवर में केवल दस रन बनाये जिससे वह 180 रन के पार नहीं पहुंच पाया। श्रीलंका की तरफ से दुशमंत चमीरा ने 33 रन देकर दो विकेट लिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।