IND Vs SL: श्रीलंका को चौथा विकेट गिरा, करुणारत्ने हुए आउट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IND vs SL: श्रीलंका को चौथा विकेट गिरा, करुणारत्ने हुए आउट

NULL

भारत-श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया के आगामी दक्षिण अफ्रीका के लंबे दौरे को ध्यान में रखकर तैयारी के लिए यहां हरियाली पिच बनाई गई है। कोलकाता में हुआ पहला टेस्‍ट मैच रोमांचक उतार-चढ़ाव के बाद ड्रॉ समाप्‍त हुआ था। श्रीलंका की टीम ने इस टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली पारी में बल्लेाबजी करते हुए श्रीलंका ने 4 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए हैं।

सरे टेस्ट मैच की पहली पारी में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के ओपनर बल्लेबाज सदीरा समाराविक्रमा 13 रन बनाकर ईशांत की गेंद पर आउट हुए। सदीरा का कैच पहले स्लिप पर खड़े चेतेश्वर पुजारा ने पकड़ा। भारतीय स्पिनर आर. अश्विन ने लहिरू थिरिमाने को क्लीन बोल्ड कर दिया। थिरिमाने ने 58 गेंदों पर 9 रन बनाए। भारत को तीसरी सफलता रवींद्र जडेजा ने दिलाई। उन्होंने टीम के अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को 10 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। करुणारत्ने ने अच्छी बल्लेबाजी की और 51 रन बनाए। उन्हें ईशांत शर्मा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

भारतीय टीम ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। मांसपेशियों में खिंचाव के कारण शमी मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह ईशांत शर्मा टीम में शामिल किए गए हैं। भुवनेश्‍वर कुमार के स्‍थान पर रोहित शर्मा और शिखर धवन के स्‍थान पर मुरली विजय को टीम में जगह मिली है। श्रीलंका की टीम में इस टेस्ट मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं….
भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, ईशांत शर्मा।

श्रीलंका: दिनेश चंदीमल (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, दिमुश करुणारत्‍ने, लाहिरु तिरिमाने, एंजेलो मैथ्‍यूज, निरोशन डिकवेला, दासुन शनाका, दिलरुवान परेरा, रंगना हेराथ, सुरंगा लकमल, लाहिरु गमागे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।