IND Vs SA: Test Match में शतक जड़ने वाले KL RAHUL का अपने ऊपर हुई आलोचनाओं पर बयान
Girl in a jacket

IND vs SA: Test Match में शतक जड़ने वाले KL RAHUL का अपने ऊपर हुई आलोचनाओं पर बयान

दक्षिण अफ्रीका में Test Match  वनडे श्रृंखला में शतक जमाकर शानदार वापसी करने वाले भारतीय बल्लेबाज के एल राहुल ने कुछ अर्सा पहले ही खराब फॉर्म को लेकर हुई आलोचना पर कहा है कि वह उस समय इसके लिये मानसिक रूप से तैयार नहीं थे ।

HIGHLIGHTS

  • अच्छा बुरा सब कुछ संतुलित तरीके से लेना होता है  इस तरह की चुनौतियों के बाद आप मजबूती से उभरते हैं ।’’
  • आप लोगों को बदल नहीं सकते
  • अब पीछे देखता हूं तो लगता है कि इसे अलग नजरिये से देख सकता था
  • मेरे भीतर कम उम्र से ही ऐसा कुछ था , एक आवाज या ऐसी ऊर्जा जो हमेशा से सही थी

 

ex wicketkeeper gets trolled for his x post on indian wicketkeepers 2023 12 9dd4125485035fb00235b356f008a791 16x9 1

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में पहले Test Match  में कठिन हालात में शतक जमाने वाले राहुल ने कहा ,‘‘ आप लोगों को बदल नहीं सकते । हर कोई अपनी राय रखने के लिये स्वतंत्र है और उस समय मुझे और भी खराब लग रहा था । अब पीछे देखता हूं तो लगता है कि इसे अलग नजरिये से देख सकता था । ’’उन्होंने स्टार स्पोटर्स की ‘ बिलीव’ श्रृंखला में कहा ,‘‘ लेकिन उस समय मैं इस तरह की आलोचना के लिये मानसिक रूप से तैयार नहीं था । ’’चोटों और खराब फॉर्म के कारण सोशल मीडिया पर भी ट्रोलिंग का शिकार हुए राहुल ने यह भी कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने ऐसा कैरियर चुना जिसमें उन्हें मजा आता है ।

 

 

 

27 12 2023 klrahulcenturysa

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे भीतर कम उम्र से ही ऐसा कुछ था , एक आवाज या ऐसी ऊर्जा जो हमेशा से सही थी , मुझे हमेशा लगता था कि मैं सही दिशा में जा रहा हूं । मुझे खुशी है कि मैने ऐसा कैरियर चुना जिसमें मुझे मजा आता है और जो मैं करना चाहता था ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इसलिये जब ऐसा लगता है कि मुझे चोट क्यो लग रही है या लोग मेरी आलोचना क्यो कर रहे हैं तो मैं पीछे मुड़कर सोचता हूं कि मैं हमेशा से क्रिकेट खेलना चाहता था और यह सब खेल का हिस्सा है । आपको अच्छा बुरा सब कुछ संतुलित तरीके से लेना होता है । इस तरह की चुनौतियों के बाद आप मजबूती से उभरते हैं ।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।