IND Vs SA : साउथ अफ्रीका का स्कोर 50 के पार, क्रीज पर जमे अमला और एल्गर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IND vs SA : साउथ अफ्रीका का स्कोर 50 के पार, क्रीज पर जमे अमला और एल्गर

NULL

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। शुक्रवार शाम और देर रात हुई वर्षा के कारण मैदान का एक हिस्सा काफी गीला हो गया था जिसके चलते चौथे दिन खेल देरी से शुरू हुआ।टीम इंडिया द्वारा मिले 241 रन के लक्ष्य का पीछा करने दक्षिण अफ्रीका ने 23 ओवर में 1 विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं। डीन एल्गर (27) और हाशिम अमला (16) रन बना कर क्रीज पर हैं। दक्षिण अफ्रीका को जीतने के लिए अभी 185 रन की जरुरत है।

टीम इंडिया को एकमात्र सफलता मोहम्मद शमी ने एडेन मार्करम (4) को पटेल के हाथों कैच आउट कराकर दिलाई। इससे पहले टीम इंडिया ने शुक्रवार को तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया की दूसरी पारी 80.1 ओवर में 247 रन पर सिमटी। अजिंक्य रहाणे (48), कप्तान विराट कोहली (41), भुवनेश्वर कुमार (33) और मोहम्मद शमी (27) ने टीम इंडिया को विशाल बढ़त दिलाने में मदद की। याद हो कि टीम इंडिया की पहली पारी 187 रन पर सिमटी थी, जिसके बाद प्रोटियाज टीम की पहली पारी 194 रन पर ऑलआउट हुई थी।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।