IND Vs SA: सेंचुरियन Test Match से पहले रोहित शर्मा का बड़ा बयान, फैंस हुए इंप्रेस
Girl in a jacket

IND vs SA: सेंचुरियन Test Match से पहले रोहित शर्मा का बड़ा बयान, फैंस हुए इंप्रेस

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को सेंचुरियन Test Match से पहले  कहा कि बतौर नेतृत्वकर्ता वह चाहते हैं कि उनकी टीम वो हासिल करे जो अन्य भारतीय टीम बीते समय में दक्षिण अफ्रीका में हासिल करने में विफल रही।

HIGHLIGHTS

  • रोहित अपने क्रिकेट भविष्य के बारे में बात नहीं करना चाहते और उनका कहना है कि वह बस खेल का लुत्फ उठाना चाहते हैं
  • भारत के विश्व कप नायक मोहम्मद शमी टखने की चोट के कारण Test Match श्रृंखला में नहीं खेलेंगे
  • रोहित ने  तेज गेंदबाज शमी  की कमी को टीम के लिए नुकसानदायक बताया
  • किसी को शमी की जगह खिलाना होगा, लेकिन यह चुनाव करना आसान नहीं होगा

IMAGE 1703490675

दक्षिण अफ्रीका में 1992 में पहली Test Match श्रृंखला के बाद से भारत को वहां कभी सफलता नहीं मिली है। भारतीय टीम मंगलवार से यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो Test Match की श्रृंखला खेलेगी ,रोहित ने मैच पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘वो हासिल करना चाहता हूं जो किसी ने भी दुनिया के इस हिस्से में हासिल नहीं किया है। ’’रोहित अपने क्रिकेट भविष्य के बारे में बात नहीं करना चाहते और उनका कहना है कि वह बस खेल का लुत्फ उठाना चाहते हैं। उन्होंने अपनी योजना का खुलासा किये बिना कहा, ‘‘मेरे लिए जितना भी क्रिकेट बचा है वो खेलना चाहता हूं। ’’

ashwin rohit 0केएल राहुल के पहले Test Match में विकेटकीपिंग करने की उम्मीद है लेकिन कप्तान ने कहा कि यह इस विकेटकीपर-बल्लेबाज पर निर्भर करेगा कि वह पांच दिवसीय प्रारूप में कितने लंबे समय तक विकेटकीपिंग करना चाहते हैं। रोहित ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि कितने लंबे समय तक केएल राहुल विकेटकीपिंग करना चाहेगा लेकिन वह अभी इच्छुक है। ’’भारत के विश्व कप नायक मोहम्मद शमी टखने की चोट के कारण Test Match श्रृंखला में नहीं खेलेंगे और रोहित ने इस तेज गेंदबाज की कमी को टीम के लिए नुकसानदायक बताया। उन्होंने कहा, ‘‘शमी ने हमारे लिए इतने वर्षों जो किया है, उसे देखते हुए उनकी काफी कमी खलेगी। किसी को उनकी जगह खिलाना होगा लेकिन यह आसान नहीं होगा। ’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।