IND Vs SA:Virat Kohli के शतक से भारत ने हासिल की लगातार आठवीं जीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IND vs SA:Virat Kohli के शतक से भारत ने हासिल की लगातार आठवीं जीत

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने मुकाबले को एकतरफा करते हुए 243 रन से जीत ली। भारतीय टीम की यह लगातार आठवी जीत हुई। अब अंक तालिका में टीम 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार है।

370724

भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 326 रन बनाए। जिसमें बर्थडे बॉय विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगाया और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। वहीं उनका अच्छा साथ दिया श्रेयस अय्यर ने, जो कि 77 रन की जबरदस्त पारी खेली। फिर जडेजा ने भी बल्ले से 15 गेंदों पर 29 रन की अच्छी पारी खेली।

370728

327 रन के लक्ष्य के आगे पूरी टीम बिखर गई और मात्र 83 रन पर ऑलआउट हो गई। वहीं भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने अपने खाते में 5 विकेट डाले। इसके अलावा मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए और एक विकेट सिराज के नाम रहा।

jadeja virat

वहीं भारतीय टीम का अगला मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को खेला जाएगा, जो कि लीग राउंड का अंतिम मुकाबला होगा। उसके बाद 15 और 16 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा और फिर अंत में 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।