IND VS SA : आखिरी वनडे में विराट सेना में दिख सकते है नए चेहरे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IND VS SA : आखिरी वनडे में विराट सेना में दिख सकते है नए चेहरे

NULL

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार को 6 वन-डे मैचों की सीरीज का छठा मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा। कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया की निगाहें इस मैच को जीतकर सीरीज पर 5-1 से कब्जा करने की होगी। वहीं, मेजबान टीम इस मैच में जीत हासिल कर अपनी प्रतिष्ठा को बचाने की भरपूर कोशिश करेंगी। टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 4-1 से बढ़त बना चुकी है।

ind team practice

 

उसे एकमात्र पराजय जोहानिसबर्ग में वर्षाबाधित चौथे वनडे में मिली थी। पिछले मैच में मिली जीत के साथ भारत ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन का स्थान दक्षिण अफ्रीका से छीन लिया है। भारत उसी लय को कायम रखने के इरादे से उतरेगा क्योंकि इसके बाद टी-20 श्रृंखला भी तुरंत होनी है ।

india6009

इस साल लंबे विदेशी सत्र को ध्यान में रखते हुए कप्तान विराट कोहली बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमाना चाहेंगे। भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका में सीमित ओवरों की श्रृंखला के बाद से लगातार खेला है जिसमें 19 वनडे, छह टी20 मैच और दो टेस्ट शामिल है। जसप्रीत बुमराह भी 20 वनडे और आठ टी-20 खेल चुके हैं। टेस्ट श्रृंखला खेलने से उनका कार्यभार और बढ गया । दोनों को आराम की जरूरत है ।

bhuvi and bumrah

श्रीलंका दौरे के बाद से भारत ने 20 वनडे खेले हैं और भुवनेश्वर बुमराह की जोड़ी सिर्फ एक में बाहर रही जो बेंगलूरू में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था । टीम इंडिया की इन दोनों पर निर्भरता बढती जा रही है लेकिन 2019 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम प्रबंधन दूसरों को भी आजमाना चाहेगा। मोहम्मद शमी ने 2015 विश्व कप के बाद सिर्फ तीन वनडे खेले हैं। चोट से लौटने के बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल दो और आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच खेला। मौजूदा टीम में चौथे तेज गेंदबाज शरदुल ठाकुर ने दो वनडे ही खेले हैं । भारत को भुवनेश्वर और बुमराह से आगे भी तेज आक्रमण के बारे में सोचना होगा ।

in6003

इस श्रृंखला में चौथे से सातवें नंबर के बल्लेबाजों के बीच सिर्फ एक अर्धशतक बना है। अजिंक्य रहाणे ने डरबन में अर्धशतक बनाया जबकि एम एस धोनी ने वांडरर्स पर 43 गेंद में नाबाद 42 रन बनाए। श्रेयस अय्यर दोनों मैचों में अच्छी शुरूआत को बढिया पारी में नहीं बदल सके। रहाणे नंबर चार पर विफल रहे जबकि हाॢदक पंड्या चार मैचों में 26 रन ही बना सके। भारत के लिए शीर्ष क्रम ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन मध्यक्रम अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका। मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक को टीम में होते हुए अभी तक एक भी मैच नहीं मिला है।

dinesh kartik

दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका आखिरी मैच जीतकर टी-20 श्रृंखला में बढे हुए हौसलों के साथ उतरना चाहेगा। आस्ट्रेलिया के दौरे से पहले कई शीर्ष गेंदबाजों को आराम दिया गया और कागिसो रबाडा, मोर्नी मोर्कल, इमरान ताहिर , लुंगी एंगिडि के पास छाप छोडऩे का यह आखिरी मौका है ।

rabada

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।