IND Vs SA : भारत के खिलाफ मुकाबले में Umpire से बहस पड़ी इस खिलाड़ी को भारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IND vs SA : भारत के खिलाफ मुकाबले में Umpire से बहस पड़ी इस खिलाड़ी को भारी

अंपायर से बहस के चलते गेराल्ड कोएट्जी को मिली सजा, मैच फीस में कटौती

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज के दौरान असहमति जताने के कारण मैच फीस का 50 प्रतिशत हिस्सा काटा गया और एक डिमेरिट अंक दिया गया। कोएट्जी पर पिछले शुक्रवार को जोहान्सबर्ग में भारत के खिलाफ चौथे टी20 मैच के दौरान अंपायर के प्रति अनुचित टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया।

ऐसा माना जा रहा है कि लंबे कद के इस तेज गेंदबाज ने भारत की पारी के 15वें ओवर में एक गेंद को वाइड करार दिए जाने के बाद अंपायर के प्रति यह टिप्पणी की थी। कोएट्जी ने अपराध स्वीकार किया और सजा स्वीकार की, जिसमें आधिकारिक फटकार भी शामिल थी।भारत ने अंततः प्रोटियाज को 135 रनों के बड़े अंतर से हराकर श्रृंखला 3-1 से जीत ली, जो मेजबान टीम पर उनकी सबसे बड़ी जीत थी।

24 वर्षीय कोएट्जी का प्रदर्शन काफी खराब रहा, उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 43 रन दिए, जबकि भारत ने संजू सैमसन और तिलक वर्मा के शतकों की बदौलत एक विकेट पर 283 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कोएट्जी तीसरे टी20 मैच में भी विकेट के पीछे रहे, उन्होंने केवल तीन ओवर में 51 रन लुटाए।

byc8oc2yqtfnrtoe69do

नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और ओमान के तेज गेंदबाज सुफयान महमूद को भी शनिवार को अल अमराट में दोनों टीमों के बीच तीसरे टी-20 मैच के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए आईसीसी की ओर से प्रतिबंध का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।