IND VS SA 4th T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतिम मुकाबला आज, देखें Fantasy XI और पिच रिपोर्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IND VS SA 4th T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतिम मुकाबला आज, देखें Fantasy XI और पिच रिपोर्ट

आज होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच निर्णायक टी20 मैच, जानें कौन होंगे Fantasy XI के खिलाड़ी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे सीरीज का चौथा मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। इस सीरीज में तीन मुकाबले खेले जा चुके है। भारत ने 2 मैच तो दक्षिण अफ्रीका ने 1 मैच में बाजी मारी है। दक्षिण अफ्रीका के लिए करो या मरो की स्थिति है। अगर भारत मैच जीतता है तो सीरीज पर कब्जा करेगा वहीं दक्षिण अफ्रीका मैच को जीत सीरीज को बराबरी पर खत्म करने की सोचेगा। पिछले मैच में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया था।

wanderers stadium cricket england vs south africa

वांडरर्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए काल साबित होती है। बल्लेबाज यहां खूब रन बनाते हुए नजर आते है। इस ग्राउंड में पहली पारी का औसत स्कोर 174 रन है। वांडरर्स स्टेडियम की बात करें तो यहां 33 टी20 मैच खेले गए है। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 टीम तो चेज करते हुए 17 टीम ने मैच जीते है। इस ग्राउंड पर खेले गए मैचों में हाईएस्ट स्कोर 260 रन का रहा है। चेज की बात करें तो 236 रन का स्कोर यहां चेज भी हो चुका है। पिछली बार जब भारत ने यहां मैच खेला था तो सूर्यकुमार यादव ने शतक लगाया था। साथ ही कुलदीप यादव ने उस मैच में 5 विकेट भी लिए थे।

वांडरर्स स्टेडियम में T20I रिकॉर्ड्स

मैच – 33

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत – 16

बाद में बल्लेबाजी करते हुए जीत – 17

पहली पारी का औसत स्कोर – 174

हाईएस्ट टोटल – 260/6

लोएस्ट टोटल – 83

सबसे सफल चेज – 236/6

ind vs sa 1

भारत की संभावित प्लेइंग 11:

संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रिंकु सिंह, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11: 

रयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), डेविड मिलर, मार्को जेनसन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर

फैंटेसी 11:

संजू सैमसन(IND), हेनरिक क्लासेन(SA), रयान रिकेल्टन(SA), ट्रिस्टन स्टब्स(SA), सूर्यकुमार यादव(C)(IND), तिलक वर्मा(IND), हार्दिक पंड्या(IND)/अभिषेक शर्मा(IND), मार्को जेनसन (SA), अर्शदीप सिंह(IND), वरुण चक्रवर्ती(VC)(IND), गेराल्ड कोएत्ज़ी(SA)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।