IND Vs NZ T20 : फाइनल मुकाबले में सीरीज जीतने उतरेगी विराट की सेना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IND vs NZ T20 : फाइनल मुकाबले में सीरीज जीतने उतरेगी विराट की सेना

NULL

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी-20 मुकाबला मंगलवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर है और ऐसे में यह तीसरा मैच सीरीज की विजेता टीम का फैसला करेगा। ग्रीन फील्ड स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के लिए दोनों टीमों के साथ-साथ दर्शक भी पूरी तरह से तैयार और उत्सुक हैं।

India vs New Zealand

इस सीरीज पर अपना कब्जा जमाने के लिए जहां भारत को बेहतर बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, वहीं न्यूजीलैंड को पिछले मैच में प्रदर्शन को बरकरार रखना होगा। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने जीत हासिल की थी, लेकिन राजकोट में खेले गए दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने जोरदार वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।

 Team India

तिरुवनंतपुरम में पिछला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच 25 जनवरी 1988 को यूनिवर्सिटी स्टेडियम में खेला गया था। ऐसे में मंगलवार को खेले जाने वाले इस टी-20 मैच के लिए भारी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंच सकते हैं। हालांकि, इस मैच पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है।मौसम विभाग ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि यहां रविवार से बुधवार तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।

 Team India

टीम इंडिया की बल्लेबाजी की बात करें तो मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।नए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 23 रन की पारी के दौरान कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन फिर खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौटे।

dhoni virath

हार्दिक पंड्या पिछले कुछ मैचों में नाकाम रहे हैं, लेकिन कप्तान ने उनका बचाव किया है और वह कल के मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।पिछले मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों को भी पिच पर संघर्ष करते देखा गया था। जसप्रीत बुमराह के अलावा, भारतीय टीम के किसी भी गेंदबाज की गेंदबाजी पिच पर कमाल नहीं कर पाई।

 Team India

भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज भी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। हालांकि, इस बार तिरुवनंतपुरम स्टेडियम की पिच और परिस्थितियां भारतीय खिलाड़ियों के लिए सकारात्मक परिणाम ला सकती हैं। इस मैच के दौरान अगर किसी कारण डकवर्थ लुइस नियम का इस्तेमाल करना पड़ जाता है, तो कप्तान विराट कोहली  को इसके लिए भी योजना बनाकर तैयार रखनी होगी।

 Team India

न्यूजीलैंड टीम की बात की जाए, तो उसका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है लेकिन नियमित नहीं। सीरीज के पहले मैच में मेहमान टीम का प्रदर्शन हर क्षेत्र में खराब था, लेकिन दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने बेहतरीन वापसी करते हुए अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों का अच्छे से सामना किया है जबकि उनके स्पिनर्स और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन किया है।

 Team India

बोल्ट ने राजकोट में एक ही ओवर में ओपनिंग बल्लेबाजों शिखर धवन और रोहित शर्मा को पवेलियन भेजकर भारतीय टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी। ऐसे में अगर न्यूजीलैंड को अगर सीरीज पर कब्जा जमाना है, तो उसे पिछले मैच के प्रदर्शन को इस मैच में भी बरकरार रखना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।