IND Vs IRE : मैच में बने कई जबरदस्त रिकार्ड्स, डालें एक नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IND vs IRE : मैच में बने कई जबरदस्त रिकार्ड्स, डालें एक नजर

NULL

सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शिखर धवन के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से भारत ने दो मैचों की श्रृंखला के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आयरलैंड पर 76 रन की आसान जीत दर्ज की। रोहित अपने तीसरे टी 20 अंतरराष्ट्रीय शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने 61 गेंद में पांच छक्कों और आठ चौकों की मदद से 97 रन की पारी खेलने के अलावा धवन (74) के साथ पहले विकेट के लिए 16 ओवर में 160 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने पांच विकेट पर 208 रन बनाए। धवन ने 45 गेंद की अपनी पारी में पांच छक्के और इतने ही चौके मारे।

जिसके बाद भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए जबकि युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट हासिल किए। यह भारतीय टीम का 100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच था। टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत से कई रिकॉर्ड बने हैं।

1. रोहित शर्मा 13वें ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

2. रोहित और धवन ने 160 रन ओपनिंग साझेदारी की है। भारतीय टीम की यह दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। भारतीय टीम की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी 165 रन की है। जो रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में हुई थी।

Image result for ROHIT AND DHAWAN VS IRE

3. रोहित शर्मा और शिखर धवन इकलौती ऐसी ओपनिंग जोड़ी है, जिसने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में दो बार 150 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की है।

4. टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित और धवन की ओपनिंग जोड़ी ने एक हजार रन पूरे कर लिए है।

Image result for ROHIT AND DHAWAN VS IRE

5. शिखर धवन ने टी-20 क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे कर लिए है।वह ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने है। उनसे पहले रैना, रोहित, गंभीर, कोहली और धोनी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

Image result for ROHIT AND DHAWAN VS IRE

6. सुरेश रैना और एमएस धोनी ने भारत का पहला टी-20 मैच भी खेला था और अब दोनों ने भारतीय टीम का 100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेला है।

Image result for RAINA VS IRE

7. भारतीय टीम ने 10वीं बार टी-20 इंटरनेशनल में 200 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा किया और इस मामले में उसने ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भारतीय टीम से ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 से ज्यादा का स्कोर साउथ अफ्रीका ने 11 बार किया है।

Image result for ROHIT AND DHAWAN VS IRE

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।