IND Vs ENG: रवीन्द्र जडेजा की शानदार पारी को लेकर इस पूर्व दिग्गज ने दिया बयान, सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल
Girl in a jacket

IND vs ENG: रवीन्द्र जडेजा की शानदार पारी को लेकर इस पूर्व दिग्गज ने दिया बयान, सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल

भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक पहली पारी में 421/7 रन बना लिए हैं और उसकी बढ़त 175 रनों की हो गई थी। क्रीज पर अभी भी रवीन्द्र जडेजा 81 रन बनाकर जमे हुए थे, वहीं उनके साथ अक्षर पटेल 35 रन बनाकर खेल रहे थे। जडेजा को पहले केएल राहुल फिर केएस भरत और फिर अक्षर पटेल के साथ अर्धशतकीय साझेदारियों का अच्छा सहयोग मिला और भारतीय टीम को बड़ी बढ़त की तरफ अग्रसर कर दिया है।

HIGHLIGHTS

  • भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक पहली पारी में 421/7 रन बनाए
  • भारत की कुल बढ़त 175 रन
  • रवीन्द्र जडेजा (81 रन), अक्षर पटेल (35 रन) क्रीज़ पर ravindra jadeja and axar patel added an unbeaten stand of 63 runs for the eighth wicket in the last hour and a half of day 2

दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने के बाद पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर की बड़ी प्रतिक्रियाई सामने आई है। मांजरेकर के अनुसार रवीन्द्र जडेजा की इस पारी ने इंग्लैंड की ‘एक पारी’ से हार तय कर दी है।ईएसपीएन क्रिकइंफो पर संजर मांजरेकर ने कहा,

“ऐसा लग रहा है कि रवीन्द्र जडेजा की पारी ने इंग्लैंड के लिए पारी की हार सुनिश्चित कर दी है।” इसके बाद संजय मांजरेकर ने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के शतक से चूकने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी
दूसरे दिन के खेल में पहले यशस्वी जायसवाल के पास शतक जमाने का मौका था लेकिन वह 74 गेंदों में 80 रन बनाकर जो रुट को अपना कैच थमा बैठे। वहीं, इसके बाद केएल राहुल भी काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और शतक के नजदीक जा रहे थे लेकिन वह भी एक बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गए और उनकी पारी 86 रनों पर समाप्त हो गई। इस तरह दोनों ही बल्लेबाज अपना शतक नहीं पूरा कर पाए। Ravindra Jadeja KL Rahul Hyderabad Day 2 Sportzpics 640

इन दोनों को लेकर मांजरेकर ने कहा कि वे भले ही शतक ना बना लगा पाए हों लेकिन इनकी पारियों ने भारत को मैच में नियंत्रण दिलाने में बहुत ही अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल के बहुत ज्यादा अग्रेसिव अप्रोच के कारण वह दोनों शतक नहीं बना पाए, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी शतक टीम की जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।