IND Vs ENG Test : गौतम गंभीर को शुभमन गिल के साथ काम करने का आएगा मजा, पूर्व क्रिकेटर ने किया दावा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IND vs ENG Test : गौतम गंभीर को शुभमन गिल के साथ काम करने का आएगा मजा, पूर्व क्रिकेटर ने किया दावा

अज़हरुद्दीन से हुई गिल की तुलना

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने दावा किया है कि टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर को एक युवा कप्तान के साथ काम करने में काफी मजा आएगा। भारत की टेस्ट टीम अब नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में इंग्लैंड दौरे की तैयारी कर रही है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के पहले चरण का हिस्सा होगा। संजय मांजरेकर ने कहा कि जिस तरह टी20 टीम में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया और टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, उसी तरह गंभीर अब टेस्ट टीम में गिल के साथ भी शानदार तालमेल बनाकर अच्छे नतीजे ला सकते हैं।

शुभमन गिल को मिली टेस्ट कप्तानी

शुभमन गिल को हाल ही में टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। उन्होंने रोहित शर्मा की जगह ली है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इससे कुछ ही समय पहले विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। गिल के डिप्टी यानी उपकप्तान की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को सौंपी गई है। टीम फिलहाल बदलाव के दौर से गुजर रही है। मांजरेकर ने कहा, “गौतम गंभीर कोच के रूप में युवा कप्तान के साथ काम करना पसंद करेंगे। आप देख सकते हैं कि उन्हें सूर्यकुमार जैसे कप्तान के साथ कितनी सहजता होती है, उसकी तुलना में रोहित शर्मा के साथ रिश्ता कुछ और था। गिल के साथ उनका रिश्ता और बेहतर रहेगा।”

अज़हरुद्दीन से हुई गिल की तुलना

मांजरेकर ने गिल की कप्तानी की तुलना 1989 में मोहम्मद अज़हरुद्दीन को कप्तान बनाए जाने से की। उन्होंने कहा, “शुभमन गिल और यह टीम बिल्कुल वैसी ही स्थिति में है जैसी 90 के दशक में थी, जब न्यूज़ीलैंड दौरे पर अज़हरुद्दीन को अचानक कप्तान बना दिया गया था। तब टीम पर कोई दबाव नहीं था, क्योंकि खोने को कुछ नहीं था।”

Rahul Gandhi Education : जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं राहुल गांधी, पहचान छिपाकर हासिल की डिग्रियां

गिल को मिलेगा पूरा सपोर्ट

संजय मांजरेकर का मानना है कि विराट और रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ियों के टेस्ट से रिटायर होने और बुमराह के कप्तानी न करने के फैसले के बाद गिल के पास कप्तान बनने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा था। उन्होंने कहा, “बड़े नाम चले गए हैं, बुमराह कप्तान नहीं बने। ऐसे में ऐसा लग रहा है कि गिल को ही ये जिम्मेदारी लेनी पड़ी। इसलिए उन पर किसी तरह का दबाव नहीं होगा। और मुझे लगता है कि जब चयनकर्ताओं ने इतना बड़ा फैसला लिया है, तो वे गिल को पूरा सपोर्ट देंगे।”

गिल के टेस्ट आंकड़े

शुभमन गिल ने अब तक 32 टेस्ट मैचों में 1893 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं। आईपीएल में वे गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं और अपनी टीम को प्लेऑफ तक पहुंचा चुके हैं। अब वे अपने करियर की सबसे बड़ी चुनौती का सामना करने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।