IND Vs ENG : इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, निजी कारणों से स्वदेश लौटा यह खिलाड़ी
Girl in a jacket

IND vs ENG : इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, निजी कारणों से स्वदेश लौटा यह खिलाड़ी

IND vs ENG चौथा टेस्ट रांची में शुरू हो चुका है। इस मैच में लंच तक भारत ने इंग्लैंड के पांच विकेट झटक कर इंग्लैंड की हालत खराब कर दी है। लेकिन इंग्लैंड के लिए मामला मैदान के अन्दर ही नहीं बल्कि बाहर भी खराब चल रहा है। इंग्लैंड के युवा स्पिनर अब टीम से अलग होकर अपने देश वापस लौट चुके हैं।

HIGHLIGHTS

  • रेहान अहमद चौथे टेस्ट से बाहर
  • निजी कारणों से लौटे स्वदेश
  • वीजा संबंधित दिक्कतों का भी करना पड़ा सामना     

rehan 20ahmed

युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद आपात पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौट रहे हैं और भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे। 19 वर्ष के रेहान ने पहले तीन टेस्ट में 44 की औसत से 11 विकेट लिये हैं जिनमें विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में छह विकेट शामिल हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा ,‘‘ रेहान अहमद निजी कारणों से तुरंत प्रभाव से स्वदेश लौटेंगे। वह भारत वापिस नहीं आयेंगे। उनकी जगह किसी और को टीम में शामिल नहीं किया गया है।’’ चौथे टेस्ट के लिये इंग्लैंड टीम में रेहान की जगह शोएब बशीर को शामिल किया गया । पांच मैचों की श्रृंखला का एक ही मैच बाकी है और इंग्लैंड के पास टीम में टॉम हार्टली के रूप में एक और स्पिनर है जिन्होंने अब तक 16 विकेट लिये हैं। पाकिस्तानी मूल के रेहान को तीसरे टेस्ट के लिये यूएई से यहां आने पर वीजा की दिक्कतें झेलनी पड़ी थी । वह एकल प्रवेश वीजा लेकर आये थे लेकिन श्रृंखला के बीच में ब्रेक पर यूएई जाने पर उसकी मियाद खत्म हो गई । यहां दोबारा आने पर उन्हें राजकोट हवाई अड्डे पर रोका गया जिसके बाद भारत सरकार और बीसीसीआई के दखल देने पर मामला सुलझा। IND vs ENG श्रृंखला में  भारतीय टीम 2 – 1 से आगे चल रही है। इंग्लैंड को सीरीज जीतने के लिए अगले दोनों टेस्ट जीतने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।