Ind Vs Ban : बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यह खिलाड़ी आएंगे नज़र
Girl in a jacket

Ind Vs Ban : बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यह खिलाड़ी आएंगे नज़र

Ind Vs Ban : बांग्लादेश के विरुद्ध 19 सितंबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए रविवार को 16 सस्यीय भारतीय टीम घोषित की गई, जिसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत की 20 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है। इंग्लैंड के विरुद्ध पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर रहने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की भी टीम में वापसी हुई है।

HIGHLIGHTS

  • 19 सितंबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए रविवार को 16 सस्यीय भारतीय टीम घोषित की गई
  • जिसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत की 20 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है
  • इंग्लैंड के विरुद्ध पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर रहने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की भी टीम में वापसी हुई है

DHRUV JUREL 3 1

20 महीने के बाद पंत की टेस्ट में वापसी

पंत ने अपना अंतिम टेस्ट मैच 22 से 25 दिसंबर 2022 तक बांग्लादेश के विरुद्ध ही खेला था। इसके कुछ दिन बाद ही 30 दिसंबर को पंत भीषण कार हादसे में घायल हो गए थे और इस साल आइपीएल में उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी। पंत जून में टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे।

gill test cricket

पहली बार टेस्ट टीम में इस 26 साल के खिलाड़ी की एंट्री

उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के लिए पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है. 26 साल के तेज गेंदबाज यश दयाल को मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी के कारण भारत की टेस्ट टीम में पहली बार चुना गया है. मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में नहीं खेलेंगे, इसलिए वह टीम इंडिया में शामिल नहीं हुए. यश दयाल ने साल 2018 में डेब्यू के बाद 24 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 76 विकेट झटके हैं.

YASH DAYAL DF



चेन्नई में खेला जाएगा पहला मैच

यूपी के तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है। हालांकि मोहम्मद शमी टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। बांग्लादेश के विरुद्ध पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में होगा। दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से एक अक्टूबर तक कानुपर में खेला जाएगा।

akashdeep 4

पहले मैच के लिए टीम लिस्ट

पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, रिषभ पंत, ध्रुव जुरैल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।