IND Vs BAN T20 Series : बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में दिखेगा सूर्यकुमार यादव & कंपनी का दमखम
Girl in a jacket

IND vs BAN T20 series : बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में दिखेगा सूर्यकुमार यादव & कंपनी का दमखम

IND vs BAN T20 series : टेस्ट सीरीज के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच अब टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। भारत ने हाल ही में आयोजित हुई टेस्ट सीरीज में 2-0 से बांग्लादेश को क्लीन स्वीप कर दिया था। वहीं अब कुछ इसी तरह का रिजल्ट टीम इंडिया टी20 क्रिकेट में भी उम्मीद कर रही होगी। दोनों टीम आखिरी बार टी20 क्रिकेट में टी20 विश्व कप के दौरान भिड़ी थी जिसमें भारत की जीत हुई थी। लेकिन तब से लेकर अब तक भारतीय टी20 क्रिकेट में बहुत बड़े बड़े बदलाव हो चुके हैं। भारतीय टीम से रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवीन्द्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं जबकि टीम की बागडोर सूर्यकुमार यादव को सौंप दी गई है। पहले मैच में दोनों टीम की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने पर होंगी।

    HIGHLIGHTS

  • भारत ने हाल ही में आयोजित हुई टेस्ट सीरीज में 2-0 से बांग्लादेश को क्लीन स्वीप कर दिया था
  • आज से दोनों टीम के बीच 3 टी20 मैच की सीरीज का आरम्भ
  • पहला टी20 ग्वालियर में खेला जाएगा 

1699287533086 Bangladesh Team

यह मुकाबला ग्वालियर में नवनिर्मित श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्वालियर ने आखिरी बार 2010 में अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी की थी, जब भारत ने कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेला था, और सचिन तेंदुलकर ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) में दोहरा शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बनकर इतिहास रच दिया था। तब से, कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम ने केवल घरेलू क्रिकेट की ही मेजबानी की है। इस पिच पर पहला इंटरनेशनल मैच है ऐसे में फैंस जरूर जानना चाहेंगे कि इस पिच पर मैच हाई स्कोरिंग होगा या फिर लो स्कोरिंग।
इस पिच पर अभी तक 12 घरेलु टी20 मुकाबलों का आयोजन हो चुका है जिसमें 4 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत हुई है जबकि 8 मुकाबलों में रन चेस करने वाली टीम की जीत हुई है. ऐसे में टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगी। स्टेडियम में छोटी बाउंड्री होने के कारण यहां चौके और छक्कों की झड़ी लग सकती है। गेंदबाजों को मैच में मेहनत करनी होगी क्योंकि हिटिंग करना आसान माना जा रहा है।

ap24209623223974 fotor 202407280945 2024 07 9bd4e8ff17e5e888569aba4d51730251

अब बात करते हैं दोनों टीम के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर
भारत और बांग्लादेश आज तक 14 बार टी20 क्रिकेट में आमने सामने आये हैं जिसमें 13 बार बाजी भारत के हाथ रही है वहीं बांग्लादेश सिर्फ 1 मैच जीत पाया है। हमारे हिसाब से कल भी यही रिकॉर्ड बरक़रार रहेगा और भारतीय टीम ही मैच जीतने में सफल होगी।

अब बात करते हैं दोनों टीम के संभावित प्लेइंग 11 की
सबसे पहले जानते हैं भारतीय टीम के प्रोबेबल प्लेइंग 11 की
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, शिवम् दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, मयंक यादव,अर्शदीप सिंह

वहीं अब जानते हैं
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11 की
लिटन कुमार दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब

अब जानते हैं हमारी आज की फैंटसी इलेवन
संजू सैमसन, लिटन कुमार दास,सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, नजमुल हुसैन शान्तो, हार्दिक पंड्या, मेहदी हसन मिराज, रियान पराग, अर्शदीप सिंह, मुस्तफिजुर रहमान, रवि बिश्नोई

इस टीम के कप्तान होंगे सूर्यकुमार यादव जबकि वाईस कैप्टेन होंगे रियान पराग

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।