IND VS AUS : पहले टेस्ट के बाद घर लौटेंगे गौतम गंभीर, भारतीय फैंस निराश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IND VS AUS : पहले टेस्ट के बाद घर लौटेंगे गौतम गंभीर, भारतीय फैंस निराश

गौतम गंभीर की वापसी से भारतीय फैंस निराश, पहले टेस्ट के बाद घर लौटेंगे।

भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था। मैच में भारतीय टीम के हीरो बने थे जसप्रीत बुमराह। जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए 8 विकेट झटके थे। पहले टेस्ट के बाद भारत को एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर निजी कारणों की वजह से भारत वापस लौट रहे है। लेकिन अच्छी बात यह है कि गौतम गंभीर दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

ng321ttggautam gambhir

गौतम गंभीर के भारत वापसी पर एक बीसीसीआई सूत्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा

‘गंभीर ने हमें सूचित किया है कि वह स्वदेश वापस आएँगे और दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले टीम से जुड़ेंगे। उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है और बीसीसीआई ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। गंभीर की गैर मौजूदगी में टीम के असिसटेंट कोच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को मैनेज करेंगे।’

391688

गंभीर की गैर हाजिरी में भारतीय टीम का सहायक स्टाफ जिसमें असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और रयान टेन डस्केटे, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और फील्डिंग कोच टी दिलीप शामिल हैं। रविवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे कप्तान रोहित शर्मा की मदद से प्रेक्टिस सैशन की देखरेख करेंगे। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही नेट्स में प्रेक्टिस शुरु कर दी। रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए डेविड वॉर्नर कहते है

‘वह यहां नेट्स में अपने साथी खिलाड़ियों के खिलाफ अच्छा और तेज दिख रहा है। एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू होने वाले पिंक गेंद टेस्ट मैच से पहले कुछ भारतीय तेज गेंदबाज हैं जो कप्तान के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे हैं। जैसा कि हमने वहां देखा कि मुकेश कुमार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। लेकिन कप्तान को यहां देखना बहुत अच्छा है और हम उन्हें ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वापस देखने के लिए उत्सुक हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।