इस अंदाज़ में मैथ्यू हेडन ने चेन्नई की सड़कों पर लुंगी पहन कर की शॉपिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस अंदाज़ में मैथ्यू हेडन ने चेन्नई की सड़कों पर लुंगी पहन कर की शॉपिंग

अगर आप भारतीय क्रिकेट टीम के 1990 के दशक के अंत और 2000 के दशक के शुरूआत में

अगर आप भारतीय क्रिकेट टीम के 1990 के दशक के अंत और 2000 के दशक के शुरूआत में बहुत बड़े फैन रहें हैं तो आप अच्छे से जानते होंगे कि उस समय जब भी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन क्रीज पर बल्लेबाजी करने आते थे तो वह भारतीय टीम के गेंदबाजों को अपने सामने टिकने नहीं देते थे। यहां तक कि भारतीय गेंदबाज भी इस क्रिकेटर को वापस पवेलियन भजने के लिए अपने दिमाग और ताकत का पूरा इस्तेमाल कर देते थे ताकि वह ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान को कैसे आउट करें।

Matthew Hayden Getty

हालांकि 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने के बाद, रिटायर होने से पहले हेडन ने शुरूआत के पहले तीन साल चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेले थे और चेन्नई के लोगों ने उनका खुले दिल से स्वागत किया था। रिटायर होने के बाद हेडन आईपीएल में कमेंट्री करने लगे गए जिसके बाद वह और भी खेल के साथ जुड़ गए।

29718073 594766250888920 6750027424810926080 n

इस खेल को वह बहुत पसंद करते हैं और वह हमारे पसंदीदा खिलाडिय़ों में से एक बन गए। इसके अलावा लुंगी में इंटरनेशनल कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो बहुत अच्छे लगते हैं जिसे देखकर भारतीय फैंस भी बहुत खुश होते हैं। वह सार्वजनिक रूप से लुंगी पहनते हैं जिसमें वह बहुत अच्छे लगते हैं।

हेडन ने इस अंदाज में की चेन्नई में शॉपिंग

53886164 2239912489657896 8616492944627192125 n

खैर हेडन जिनकी हाईट 6.1 हैं और कुछ दिन पहले वह चेन्नई की सबसे भीड़ वाली जगह टी नगर में दिखाई दिए थे। उस दौरान हेडन ने नकली दाढ़ी और मूंछें लगा रखी थी और उन्होंने फिस्चर वाली टोपी पहन रखी थी औैर वह लुंगी में बिल्कुल डापर लग रहे थे।

54277427 130591794742699 5272351271002024459 n

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, चेन्नई के टी नगर स्ट्रीट मॉल में बिटकॉइन की खरीदारी। लेकिन अपने चेहरे पर नकली बालों को चिपकाने की परेशानी से गुजरना, केवल जनता के सिर पर हाक फेरने के लिए क्यों? टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू के मुताबिक, हेडन ने अपने दोस्त और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ शेन वार्न को ऐसा करने के लिए चुनौती दी थी।

53848840 1327657527388964 4176451776056049884 n 1

 उन्होंने कहा, वॉर्न द्वारा 1000 रुपए से कम की चीजों को खरीदना एक चुनौती थी। इसीलिए मैं कुछ लुंगी, शर्ट, रजनी सनी और एक घड़ी खरीदने के लिए बाजार गया था। हेडन की इस मामले में एक स्थानीय लड़के ने सहायता भी की, जिसे उन्होंने शर्त जीतने के लिए धन्यवाद देना याद रखा, मैंने लड़के को 100 रुपए का भुगतान किया और मैं गर्व से आपको बता सकता हूं कि मैंने वॉर्न के साथ यह चुनौती जीत ली।

53848840 1327657527388964 4176451776056049884 n

MI vs CSK: क्रुणाल पांड्या ने धोनी को ‘Mankad’ से आउट करने की कोशिश की, वीडियो वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।