इस मामलें में विराट से आगे निकले धवन, बनाया ये खास रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस मामलें में विराट से आगे निकले धवन, बनाया ये खास रिकॉर्ड

NULL

दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित चौथे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत की वनडे में शानदार लय रोकते हुए पांच विकेट की जीत से सीरीज को जीवंत रखा।

Shikhar1

डकवर्थ लुईस पद्धति से मिली इस जीत का मतलब है कि छह मैच की सीरीज में अब भी उसके पास बराबरी का मौका है जिसमें भारत 3-1 से आगे चल रहा है।

shikhar 1

इस मुकाबले में शिखर धवन ने 105 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से109 रन बनाए। धवन का ये 100वां मैच था, जिसमें उन्होंने शतक जड़ा। इसी के साथ वो 100 मैचों में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में शीर्ष भारतीय और विश्व में नंबर-2 पर है।

Shikhar6

100 वनडे मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर:

हाशिम अमला – 4808 रन

शिखर धवन – 4309 रन

डेविड वॉर्नर – 4217 रन

गॉर्डन ग्रीनीज – 4177 रन

जोए रूट – 4164 रन

ईवा रिचर्ड्स – 4146 रन

विराट कोहली – 4107 रन

दक्षिण अफ्रीका में चल रही मौजूदा सीरीज में गब्बर का बल्ला खूब चला है। इस सीरीज में अबतक 4 मैचों की 4 पारियों में गब्बर ने 269 रन बनाए है।

rohit dhawan

इसमें उन्होंने अब तक एक शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं। इस सीरीज़ के पहले वनडे मैच में वो 35 रन बनाकर रन आउट हो गए थे।

dhawan 1

सेंचुरियन में खेले गए दूसरे मुकाबले में उन्होंने नाबाद 51 रन की पारी खेली और केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे में भी गब्बर ने 75 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।

dhawan

अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।