Mumbai T20 League में अर्जुन तेंदुलकर ने गेंद और बल्ले दोनों से किया शानदार प्रदर्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mumbai T20 League में अर्जुन तेंदुलकर ने गेंद और बल्ले दोनों से किया शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर मुंबई लीग टी20 टूर्नामेंट में आकाश टाइगर्स

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर मुंबई लीग टी20 टूर्नामेंट में आकाश टाइगर्स की तरफ से खेले रहे हैं। बीते मंगलवार को आकाश टाइगर्स ने मुंबई वेस्टर्न को हराया है।

Arjun Tendulkar

शानदार प्रदर्शन किया अर्जुन तेंदुलकर ने

मुंबई लीग में अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू करते हुए मैच में 1 विकेट के साथ 23 रन भी बनाए। ट्रिम्फ नाइट्स को आकाश टाइगर्स ने 147 रन पर रोक दिया था। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए आकाश टाइगर्स ने 3 गेंदें रहते हुए 148 रन बनाए। इस मैच में नाइट्स की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 90 रनों की पारी खेली। टाइगर्स की तरफ से गोमल ने 41 रन की पारी और पवार ने 34 रनों की पारी खेली।

 

कांबली ने की जमकर अर्जुन तेंदुलकर की तारीफ

अर्जुन तेंदुलकर के आलरांउड प्रदर्शन की पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने जमकर तारीफ की। सोशल मीडिया पर अर्जुन तेंदुलकर के साथ कांबली ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, पहले बाप मैच जीतता था, अब बेटे के साथ भी वहीं चीज जारी है। डेब्यू मैच में आकाश टाइगर्स और अर्जुन दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया है और मैच जीता है।

D6iJzVAX4AATF7t

Screenshot 1 10

अर्जुन तेंदुलकर को ऑलराउंडर वर्ग के लिए टी 20 मुंबई लीग के दूसरे सत्र की नीलामी में 1 करोड़ रूपए में खरीदा था। उसके बाद आकाश टाइगर्स ने अर्जुन को अपनी टीम में पांच लाख रूपए के साथ जोड़ा है। अर्जुन को लेने के लिए कई टीमों ने बोली लगाई थी।

58410135 2282754581791559 421506812118907540 n

लेकिन ओटीएम के जरिए अर्जुन को आकाश अपनी टीम में लेने में कामयाब रहे। अर्जुन तेंदुलकर बांए हाथ के तेज गेंदबाज और बल्लेबाज के तौर पर भारत की अंडर-19 टीम के लिए टेस्ट भी खेल चुके हैं।

इस मैच में आकाश टाइगर्स की तरफ से आकर्षित गोमल ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। अर्जुन ने इस मैच में तीसरे स्थान पर आकर बल्लेबाजी करते हुए 23 रनों की पारी खेली थी। अर्जुन ने 19 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए।

 

पाकिस्तान टीम के इस युवा बल्लेबाज़ ने इंग्‍लैंड के खिलाफ बनाये कई रिकॉर्ड्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।