KKR के खिलाफ एलिमिनेटर में RR ने टीम में बटलर और स्टोक्स की जगह इन दो इनफॉर्म खिलाड़ियों को लिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

KKR के खिलाफ एलिमिनेटर में RR ने टीम में बटलर और स्टोक्स की जगह इन दो इनफॉर्म खिलाड़ियों को लिया

NULL

आईपीएल सीजन 11 के पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मैच में 2 विकेट से हरा दिया। यह मैच काफी दिलचस्प रहा इसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांचक तरीके से मैच को जीता। पहला क्वालीफायर का मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया।

2 460

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी 5 गेंदें भी बचा दी औैर मैच अपने नाम कर लिया। बता दें कि आज एलिमिनेटर का पहला मैच खेला जाएगा जो राजस्थान रॉयल्स और कोलकत्ता नाइट राइडर्स के बीच में कोलकत्ता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। चलिए नजर डालते हैं राजस्थान रॉयन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम पर।

3 278

अजिंक्या रहाणे

4 234

स्टीव स्मिथ की जगह अजिंक्या रहाणे को टीम की कमान सौपी गई है।इस बार फिर यह राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरेगे।हालांकि इनकी इस सीजन फोर्म ज्यादा खास नही रही है।

राहुल त्रिपाठी

5 215

पिछले सीज़न मे राइजिंग पुणे सुपर जाय्न्टस के लिए खेलते हुए राहुल त्रिपाठी ने शानदार पर्फोर्म किया था।इनके पिछले सीज़न के प्रदर्शन को देखते हुए इन्हे टीम मे शामिल किया गया है।हालांकि पूरे सीज़न यह खास नही कर पाए लेकिन पिछले कुछ मैचो मे इन्होने सबको प्रभावित किया है।

संजू सैमसन

6 196

संजू सैमसन भारत के उभरते हुए सितारे है।यह कई सालो से शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे है ।बीते साल 14 मैच खेलते हुए संजू सैमसन ने 386 रन बनाए थे।इस साल भी यह अच्छी फोर्म मे दिख रहे थे लेकिन फिर अचानक यह आउट ऑफ फोर्म हो गए है।

हैंनरिक क्लासे

7 172

हाल ही मे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जब भारतीय टीम गई थी ।तब दक्षिण अफ्रीका के हैनरिक क्लासे इकलौते खिलाड़ी थे जिन्होने शानदार प्रदर्शन किया था।भारत के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से इन्होने प्रभावित किया था।जोस बटलर के जाने के बाद इनकी इस टीम मे जगह बन पाई है।

स्टॉर्ट बिन्नी

8 127

स्टॉर्ट बिन्नी को कप्तान रहाणे नंबर पाँच पर रख सकते है।इन्होने अब तक कुछ खास प्रदर्शन नही किया है।दूसरे ऑलराउंडर के रुप में स्टुअर्ट बिन्नी राजस्थान टीम मे भूमिका निभाएगे।लेकिन इनसे आज के मैच मे काफी उम्मीदे होगी।

कृष्णाप्पा गौथम

10 41

गौथम कर्नाटका के ऑफ स्पिनर है ,इन्हे राजस्थान रॉयलस ने 6 करोड़ 20 लाख रुपय मे खरीदा था।इन्होने अंत मे अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है।

श्रेयस गोपाल

9 78

राजस्थान रॉयलस को प्लेऑफ मे पहुँचाने की अहम भूमिका निभाई थी श्रेयस गोपाल ने।यह काफी शानदार लेग स्पिनर है।

जयदेव उनादकट

11 21

जयदेव उनादकट को इस बार राजस्थान रॉयलस ने 11.50 करोड़ मे खरीदा है।हाल ही मे यह भारतीय टी-20 टीम के बहुत ही महत्तवपूर्ण खिलाड़ी है।परंतु यह अपने मूल्य के हिसाब से प्रदर्शन करने मे नाकामयाब रहे है।

जोफ्रा आर्चर

12 11

जोफ्रा आर्चर वेस्ट इंडीज़ के बहुत ही घातक ऑल राउंडर है और इन्होने हाल ही मे समाप्त हुई बिग बैश लीग मे भी धमाका किया था।इसके अलावा इन्होने प्रथम श्रेणी मे खेलते हुए जिसमे इन्होने 833 रन बनाए है और इनका बेस्ट स्कोर 81 रन है ।राजस्थान रॉयलस के लिए खेलते हुए भी इन्होने सबको प्रभावित किया है।

ईश सोढी

14 4

दूसरे लेग स्पिनर के रुप मे न्यूजीलैंड के ईश सोढी खेलेगे।इन्होने अब तक खेले गए सभी मैचो मे अच्छी गेंदबाजी की है।

बेन लॉकलिन

13 4

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है।यह एक बड़े मैच के हीरो है जो कभी भी किसी भी समय पासा पलट सकते है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।