साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच में वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसके दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने 120 रन से जीत हासिल कर ली है। Dale Steyn ने इस सीरीज के दूसरे मैच में दो साल बाद वापसी करते हुए अपने कैरियर का पहला वनडे अर्धशतक और गेंदबाज इमरान ताहिर के 6 विकेट की मदद से जिम्बाब्वे के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 बढ़त बना ली है और सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है।
साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच बुधवार को वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया जिसमें साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
जिम्बाब्वे ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को मुश्किल में डाल दिया। साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मैच में 49 रनों पर ही 5 विकेट खो दिए थे। जब टीम का स्कोर 101 पहुंचा तब उस समय उन्होंने अपने 7 विकेट खो दिए थे।
पहला अर्धशतक जड़ा Dale Steyn ने
Dale Steyn ने वनडे क्रिकेट में दो साल बाद वापसी करते हुए अपनी टीम को मुश्किल समय से निकाला। साउथ अफ्रीका की तरफ से खेल रहे स्टेन ने अपना पहला अर्धशतक बनाया और टीम का स्कोर 198 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
डेल स्टेन ने 85 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेलते हुए छोटे स्कोर तक सिमट रही टीम को 198 रन तक पहुंचाया। इस पारी ने डेल स्टेन नक 8 चौके और 1 छक्का लगाया। डेल स्टेन ने आदिले फेहुलकवायो के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की।
इस मैच में झटके इमरान ताहिर ने 6 विकेट
साउथ अफ्रीका की टीम जब 198 रनों पर सिमट गई तो उसके बाद स्पिनर इमरान ताहिर ने शानदार गेंदबाजी की। ताहिर ने 6 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर 6 अहम विकेट निकाले और टीम को बड़ी जीत दिलाई। ताहिर की शानदार गेंदबाजी के आगे जिम्बाब्वे की पूरी टीम 24 ओवर में सिर्फ 78 रनों पर ही ढेर हो गई।