भारत और इंग्लैंड के बीच में टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को खेला गया जिसमें भारत ने इस मैच को जीतने के साथ सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा कर लिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चोटिल खिलाडिय़ों की लिस्ट बढ़ती ही जा रही है।
पहले ही भारतीय टीम के स्टार प्लेयर जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर चोट की वजह से टी-20 और वनडे से बाहर हो गए हैं। एक बार फिर से टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग गया है।
इस खिलाड़ी को लगी चोट
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar को पीठ में लग गई है चोट। पीठ में चोट की वजह से भुवनेश्वर कुमार टी-20 सीरीज का आखिरी और अहम मैच नहीं खेल पाए। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भुवनेश्वर कुमार वनडे सीरीज से हो सकते हैं बाहर।
Bhuvneshwar Kumar चोट की वजह से टीम से हो सकते हैं बाहर
अगर चोट की वजह से Bhuvneshwar Kumar वनडे सीरीज से बाहर हो गए तो भारतीय टीम को लग सकता है बड़ा झटका। आज हम आपको बताएंगे की भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में इन तीन खिलाडिय़ों को मिल सकती है।
1 दीपक चाहर
भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 सीरीज में चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह दीपक चाहर को खिलाया गया है। आईपीएल 2018 में दीपक चाहर ने काफी अच्छा प्रदर्र्शन करते हुए सबकी दिलों में जगह बनाई है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में चहर को एक मैच खेलने का मौका मिला था। दीपक चाहर ने इस मैच में दो अहम विकेट झटके थे। अगर Bhuvneshwar Kumar वनडे सीरीज से बाहर होते हैं तो बीसीसीआई की चयन समिति चहर को टीम में ले सकती है।
2 अंकित राजपूत
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज अंकित राजपूत का नाम सबसे होनहार खिलाडिय़ों की लिस्त में आता है। आर्ईपीएल 2018 और घरेलू क्रिकेट में अपनी घातक गेंदबाजी से अंकित राजपूत ने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ किया है।Bhuvneshwar Kumar पीठ की चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर होते हैं तो अंकित राजपूत भी टीम इंडिया के लिए एक विकल्प हो सकते हैं।
3 मोहम्मद शमी
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का पिछले 6 महीने से समय कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। शमी की पत्नी ने जब से उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं तब उनका जीवन कुछ सही नहीं चल रहा है।
इसके अलावा शमी ने इंग्लैंड दौरे से पहले यो-यो टेस्ट भी पास नहीं किया था। इस वजह से वह टीम से बाहर रह रहे थे। अब अच्छी खबर यह आर्ई है कि शमी ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है और अब वह टीम में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।