टॉस की परम्परा को आईसीसी जल्द करेगी खत्म, ‘फील्डिंग’ और ‘बैटिंग’ का फैसला इस तरह से होगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टॉस की परम्परा को आईसीसी जल्द करेगी खत्म, ‘फील्डिंग’ और ‘बैटिंग’ का फैसला इस तरह से होगा

NULL

टेस्ट क्रिकेट विश्व कप अगले साल 2019 में आयोजित किया जाएगा। बता दें कि यह विश्व कप अगले दो साल तक चलेगा। इस विश्व कप में सबसे हैरान कर देनी वाली बात यह है कि इसमें टॉस नहीं उछाला जाएगा। अब आप सबके दिमाग में एक ही प्रश्न उठ रहा होगा कि टॉस नहीं होगा तो पहले बल्लेबाजी कौन करेगा और पहले गेंदबाजी कौन करेगा इस बात का फैसला कौन और कैसे होगा।

2 384

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी टॉस उछालने की परंपरा को बदलना चाहती है लेकिन इस पूरे मामले को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। आईसीसी टेस्ट क्रिकेट में एक अहम बदलाव करने के तौर पर टॉस की परंपरा को बंद करना चाहती है।

3 230

खबरों के अनुसार आईसीसी अगले साल टॉस की प्रक्रिया को टेस्ट क्रिकेट से खत्म करने के बारे में सोच रही है। इस मामले का फैसला 28-29 मई को मुंबई में होने वाली बैठक में होगा। आईसीसी टेस्ट क्रिकेट का आयोजन साल 2019 में होगा और यह चैंपियनशिप 2 साल तक चलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस विश्व कप में 9 टीमें हिस्सा लेंगी। यह पूरा ही टूर्नामेंट टेस्ट फॉर्मेट में खेला जाएगा।

4 193पूरे टूर्नामेंट में 27 द्विपक्षीय सीरीज खेली जाएंगी और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10-14 जूक के बीच इंग्लैंड में होगा। टॉस की प्रक्रिया पिछले 141 सालो से चलती आ रही है।परंतु अब इस परंपरा का अंत होता दिखाई दे रहा है।

5 177

बोर्ड का मानना है कि होम टीम अपने मुताबिक पिच तैयार करवाती है और उसी हिसाब से टॉस मे निर्णय लेती है।हालाँकि अगर यह प्रणाली खत्म कर दी जाती है तो मेहमान टीम को पूरी छूट होगी कि वह गेंदबाजी करना चाहती है या फिर बल्लेबाजी।

6 160

टेस्ट विश्व कप 2019 मे 9 दिग्गज टीमे शामिल होगी।यकीनन यह टूर्नामेंट काफी दिलचस्प होने वाला है।बीसीसीआई ने हाल ही मे ऑस्ट्रेलिया के साथ डे-नाइट मैच खेलने से मना कर दिया था।

7 136

परंतु उम्मीद जताई जा रही है कि इस विश्व कप मे डे नाइट मैच खेलेगी भारत।विश्वकप में भारत, पाकिस्‍तान, ऑस्‍ट्रेलिया, बांग्‍लादेश, इंग्‍लैंड, न्‍यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्‍टइंडीज की टीमें हिस्‍सा लेंगी।

8 99

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।