ICC WC 2019: न्यूजीलैंड ने ऐलान किया अपनी विश्व कप टीम का, शामिल हुए अनकैप्‍ड टॉम ब्‍लंडेल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ICC WC 2019: न्यूजीलैंड ने ऐलान किया अपनी विश्व कप टीम का, शामिल हुए अनकैप्‍ड टॉम ब्‍लंडेल

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्यीयों की टीम का ऐलान कर दिया है।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्यीयों की टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें वर्ल्ड कप टीम के लिए न्यूजीलैंड टीम में अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल को लिया गया है। इसके अलावा न्यूजीलैंड टीम के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी को विश्व कप की टीम में शामिल किया गया है।

4 1538392668

विश्व कप 2019 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू होना है और क्रिकेट के इस महायुद्ध के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम की घोषणा की है। बता दें कि सारे देशों के लिए विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान करने की आखिरी तारीख 23 अप्रैल तक की है।

img 20190206 2227058676134883137478797

विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान

विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड टीम केन विलियमसन की कप्तानी में खेलेगी और विश्व टीम के लिए ब्लंडेल को अनुभवी टॉम लॉथम के रिजर्व विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है। तो वहीं सोढ़ी टीम में मिचेल सैंटनर के साथ दूसरे स्पिनर की भूमिका निभाएंगे।

54446743 655035928284154 8166944767670704304 n

इंटरनेशनल क्रिकेट में सोढ़ी ने अब तक 30 वनडे मैच खेले हैं तो वहीं टॉड एस्टल को विश्व कप की टीम में नहीं चुना गया है। इसके साथ ही वनडे इंटरनेशनल में ब्लंडेल ने अभी तक डेब्यू नहीं किया है। विश्व कप की टीम में उन्हें टिम सेफर्ट की जगह पर लिया गया है।

1554168951287

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में एस्टल को शामिल किया गया था। लेकिन वह उस सीरीज में सिर्फ एक ही मैच खेले थे। वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर चौथी बार विश्व कप खेलेंगे और वह ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के सातवें क्रिकेटर होंगे।

26158271 151736868880671 2395055183668183040 n

वहीं कप्तान विलियमसन, टिम साउदी और मार्टिन गुप्टिल अपने कैरियर का तीसरा विश्व कप खेलेंगे। विश्व कप की टीम में ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और लोकी फग्र्यूसन तेज गेंदबाज के रूप में खेलेंगे। वहीं दूसरी तरफ ऑलराउंडर के रूप में कॉलिन डी ग्रैंडहोम और जिमी नीशम खेलेंगे।

52774562 264277271167536 1121578439804215077 n

अन्य विशेषज्ञ बल्लेबाज हेनरी निकोल्स और कॉलिन मुनरो को टीम में शामिल किया गया है। 1 जून को विश्व कप में न्यूजीलैंड अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ कार्डिफ में खेलेगी।

इस प्रकार है न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम

केन विलियमसन (कप्‍तान), टॉम ब्‍लंडेल, ट्रेंट बोल्‍ट, कोलिन डी ग्रैंडहोम, लोकी फर्ग्‍यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्‍स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर।

54512079 151950689167071 7420770232940175376 n

Screenshot 1 1

भारतीय टीम आज ही के दिन बनी थी विश्व चैम्पियन, खत्म हुआ था 28 साल का ‘सूखा’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।