आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप राउंडअप : भारत का विजयी अभियान जारी
Girl in a jacket

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप राउंडअप : भारत का विजयी अभियान जारी

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपने अपने मैच जीतकर अपना विजयी अभियान जारी रखा। भारत ने आयरलैंड तो ऑस्ट्रेलिया ने ज़िम्बाब्वे को हराया।

HIGHLIGHTS

  • भारत ने आयरलैंड को 201 रनों से हराया 
  • भारत की लगातार दूसरी जीत
  • ऑस्ट्रेलिया ने ज़िम्बाब्वे को 225 रन से हराया Musheer Khan

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की। ग्रुप ए में भारत ने आयरलैंड को 201 रनों से हराया। पहले मैच में भारत के मुशीर खान (106 गेंद 118)
ब्लोमफोन्टिन में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया और 50 ओवर में 301/7 का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से मुशीर खान ने शतक लगाया और 118 रनों की पारी खेली, जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल रहे। वहीं कप्तान उदय सहारन ने भी 84 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली। इन दोनों की पारियों की मदद से ही भारतीय टीम बड़े स्कोर तक पहुंची। आयरलैंड की तरफ से ओलिवर राइली को सबसे ज्यादा तीन और जॉन मैकनेली को दो विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड के बल्लेबाज़ ताश के पत्तों की तरह ढह गए और पूरी टीम 29.4 ओवर में सिर्फ 100 रन बनाकर ढेर हो गई। डेनियल फोरकिन ने सबसे ज्यादा नाबाद 27 रन बनाये। उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 20 का स्कोर भी नहीं बना पाया। भारत की तरफ से नमन तिवारी ने चार और सौम्य पांडे ने तीन विकेट हासिल किये।

374658

ऑस्ट्रेलिया ने ज़िम्बाब्वे को 225 रन से रौंदा
दिन के अन्य मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना ज़िम्बाब्वे से हुआ। ग्रुप सी में ऑस्ट्रेलिया ने ज़िम्बाब्वे को 225 रनों के अंतर से हराया और दूसरे मैच में हैरी डिक्सॉन (108 गेंद 89) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। किमबर्ले में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 296/7 का स्कोर बनाया। हैरी डिक्सॉन ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान ह्यू वेबगेन ने 68 और टॉम कैम्पबेल ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली। ज़िम्बाब्वे की तरफ से रयान सिम्बी, ब्रैंडन सुँगुरो और कप्तान मैथ्यू स्कोंकेन ने दो-दो विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे की टीम 23.2 ओवर में सिर्फ 71 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए हरकीरत बाजवा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।