World Cup 2019 के लिए ICC ने जारी की कमेंटेटर्स की लिस्ट, ये 3 भारतीय हैं शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

World Cup 2019 के लिए ICC ने जारी की कमेंटेटर्स की लिस्ट, ये 3 भारतीय हैं शामिल

क्रिकेट जगत के सबसे बड़े टूर्नामेंट विश्व कप का आगाज 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू

क्रिकेट जगत के सबसे बड़े टूर्नामेंट विश्व कप का आगाज 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू होगा। विश्व कप 2019 के लिए आईसीसी ने बीते गुरुवार को कमेंटेटर्स की लिस्ट की घोषणा कर दी है। इसके अलावा आईसीसी ने अपनी ब्रॉडकास्ट की रणनीति को भी तैयार कर लिया है।

विश्व कप के लिए कमेंट्री पैनल में तीन भारतीयों को जगह मिली है। आईसीसी विश्व कप 2019 के कमेंट्री पैनल में सौरव गांगुली, संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले का शामिल किया गया है। इसके साथ ही पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को 5वां विश्व कप दिलाने वाले कप्तान माइकल क्लार्क को भी इस पैनल में जगह दी गई है। इस साल वह विश्व कप में कमेंट्री करते दिखाई देंगे।

ये 24 कमेंटेटर्र्स हैं विश्व कप 2019 में

विश्व कप 2019 के सारे 48 मैचों की लाइव कवरेज आईसीसी टीवी करेगा। इतना ही नहीं आईसीसी पहली बार 10 वॉर्म-अप मैचों का लाइव प्रसारण भी करेगा। विश्व कप के सभी मैचों में अत्याधुनिक कवरेज दिखाने के लिए लगभग 32 कैमरे लगाए जाएंगे। 32 कैमरों में से 8 अल्ट्रा-मोशन हॉक-आई, फ्रंट और रिवर्स व्यू स्टंप कैमरे और स्पाइडरकैम ये सारे कैमरे शामिल किए गए हैं।

इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक विश्व कप 2019 खेला जाना है।

इस तरह होगा विश्व कप 2019 में भारतीय टीम का शेड्यूल

भारत का पहला वॉर्म-अप मैच 25 मई को न्यूजीलैंड के खिलाफ ओवल में खेला जाएगा।

भारत का दूसरा वॉर्म-अप मैच 28 मई को बांग्लादेश के खिलाफ कार्डिफ में खेला जाएगा।

1. 5 जून को साउथेम्प्टन में भारत पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा।

2. 9 जून को द ओवल में भारत दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा।

3. 13 जून को ट्रेंट ब्रिज में भारत तीसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा।

4. 16 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत चौथा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।

5. 22 जून को साउथेम्टन में भारत पांचवां मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा।

6. 27 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत छठावां मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा।

7. 30 जून को एजबेस्टन में भारत सातवां मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा।

8. 2 जुलाई को एजबेस्टन में भारत आठवां मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।

9. 6 जुलाई को लीड्स में भारत नौवां मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा।

आईसीसी विश्व कप 2019 का सेमीफाइनल 9 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।

आईसीसी विश्व कप 2019 का सेमीफाइनल 2 11 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा।

आर्ईसीसी विश्व कप 2019 का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉड्र्स में खेला जाएगा।

CPL 2019 ड्राफ्ट में इरफ़ान पठान हुए शामिल, इतिहास रचने से एक कदम हैं दूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।