ऋषभ पंत को ICC ने दिया इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द इयर का अवार्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऋषभ पंत को ICC ने दिया इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द इयर का अवार्ड

भारतीय टेस्ट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने साल 2018 में ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया

भारतीय टेस्ट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने साल 2018 में ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था।

Rishabh Pant

अब तक ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में दो शतक लगाए हैं। पंत ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और कीपिंग दोनों से ही सबको प्रभावित किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को अपने सालाना अवार्ड के बारे में ऐलान किया है।

ऋषभ पंत को मिला यह बड़ा अवार्ड

pantdebutfacts b 20

आईसीसी ने उदीयमान क्रिकेटर के पुरस्कार के लिए भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को चुना है। बता दें कि ऋषभ पंत को आईसीसी के सालाना पुरस्कारों में लेने का चयन वोटिंग अकादमी में किया है।पंत को यह पुरस्कार उनके डेब्यू ईयर 2018 में जबरदस्त प्रदर्शन के लिए मिला है।

डेब्यू कैरियर में लगाए पंत ने 2 टेस्ट शतक

000 19S4II 1

पंत ने अपने डेब्यू ईयर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शतक लगाया था और ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय विकेटकीपर भी बने गए थे।

Rishabh Pant 111 1 11

इसके अलावा पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड टेस्ट में विकेट के पीछे 11 कैच पकड़े थे औैर धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। ऑस्ट्रेलिया में भी पंत ने टेस्ट सीरीज में शतक लगाया था और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए थे।

विराट कोहली का रहा आईसीसी अवार्ड में दबदबा

Virat Kohli 3

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली साल 2018 के पूरे आईसीसी अवार्ड में छाए रहे हैं। कोहली को आईसीसी बेस्ट टेस्ट और वनडे प्लेयर का अवार्ड मिला है। इसके अलावा आईसीसी बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए भी विराट कोहली को चुना गया है।

unnamed 2

ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी एक क्रिकेटर को आईसीसी के तीनों टॉप अवार्ड से सम्मानित किया गया है। विराट कोहली ने आईसीसी के इतिहास में भी एक नया क्रीतिमान हासिल कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।