बॉल टेम्परिंग पर ICC ने लिया बड़ा फैसला, मिलेगी ये सजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉल टेम्परिंग पर ICC ने लिया बड़ा फैसला, मिलेगी ये सजा

NULL

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गेंद के साथ छेड़छाड़ और स्लेजिंग की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर अब दोषी क्रिकेटरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है जिसके लिये वह अपने नियमों को और सख्त बनाने जा रहा है। इस वर्ष मार्च में दक्षिण अफ्रीका दौरे में आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के बॉल टेम्परिंग में शामिल होने के बाद खिलाड़ियों  के मैदान पर व्यवहार को लेकर काफी सवाल उठे थे। इस चर्चित बॉल टेम्परिंग प्रकरण में आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ, उपकप्तान डेविड वार्नर और बल्लेबाज कैमरन बेनक्राफ्ट को उनके बोर्ड ने एक एक तथा क्रमश: नौ महीने के लिये निलंबित कर दिया था।

ball tampering के लिए इमेज परिणाम

वहीं गत माह श्रीलंका के वेस्टइंडीज दौरे में भी गेंद के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में दिनेश चांडीमल पर एक टेस्ट का बैन लगाया गया था। आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर ने कहा’ यह बहुत जरूरी हो गया है कि खिलाड़ियों और प्रशासकों में खेल के नियमों के प्रति कुछ डर हो। क्रिकेट के दुनियाभर में एक अरब से अधिक प्रशंसक हैं और हम उन्हें इस खेल की ईमानदारी पर सवाल उठाने का कोई मौका नहीं देना चाहते हैं।

संबंधित इमेज

आईसीसी के आचार संहिता नियमों में बदलाव के मद्देनजर अब वैश्विक संस्था दोषी खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा जिसे इस वर्ष के आखिर तक लागू कर दिया जाएगा। इसमें गेंद के साथ छेड़छाड़ के अलावा धोखाधड़, व्यक्तिगत छींटाकशी, भद्दी टिप्पणियां, अंपायर के निर्देशों की अवहेलना, गेंद की स्थिति में बदलाव शामिल हैं।

ball tampering के लिए इमेज परिणाम

बॉल टेम्परिंग को अब लेवल तीन का अपराध माना जाएगा जिसके लिये अधिकतम 12 निलंबन अंक दिये जाएंगे जो छह टेस्ट मैच या 12 अंतरराष्ट्रीय वनडे से बैन के बराबर होंगे। आईसीसी ने कहा ‘बोर्ड ने इस बात पर भी सहमति जताई है कि यदि खिलाड़ियों के उल्लंघन तय मानकों से बाहर हो जाते हैं तो उनके व्यवहार के लिये संबंधित राष्ट्रीय बोर्डों को भी जिम्मेवार ठहराया जाएगा और बोर्ड पर भी उचित कार्रवाई की जाएगी।’

ball tempering के लिए इमेज परिणाम

गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया ने अपने तीन खिलाड़ियों पर जहां सख्त कार्रवाई की थी वहीं क्रिकेट श्रीलंका ने कहा था कि चांडीमल पर आईसीसी की कार्रवाई पर्याप्त है और श्रीलंकाई बोर्ड को इस मामले में और कदम उठाने की जरूरत नहीं है।

dinesh chandimal ball tampering के लिए इमेज परिणाम

हालांकि सेंट लुसिया टेस्ट में तीसरे दिन श्रीलंका के मैदान में उतरने से इंकार करने के कारण खेल में दो घंटे का विलंब हुआ था और इस बात को आईसीसी ने गंभीरता से लिया है जिसके चलते चांडीमल और श्रीलंका के कुछ अधिकारियों पर निलंबन लग सकता है। वैश्विक संस्था के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा’हम क्रिकेट की बतौर खेल उसकी शीर्ष स्थिति को बनाये रखना चाहते हैं जिसपर लोग भरोसा कर सकें और 21वीं सदी में ऐसे सख्त नियम की ज्यादा जरूरत है।’

dinesh chandimal ball tampering के लिए इमेज परिणाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।