गली क्रिकेट को देख ICC भी हुआ हैरान, जब रहस्यमयी तरीके से आउट हुआ बल्लेबाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गली क्रिकेट को देख ICC भी हुआ हैरान, जब रहस्यमयी तरीके से आउट हुआ बल्लेबाज

NULL

आईपीएल सीजन 2018 में प्ले ऑफ की जंंग छीड़ चुकी है। वहीं आईपीएल के इस मौसम में सोशल मीडिया पर बहुत सारी वीडियो वायरल भी हो रहे हैं।3 291

 

सोशल मीडिया पर एक गली क्रिकेट का एक मजेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जहां बल्लेबाज बेहद ही रहस्यमयी अंदाज से आउट हुआ है।

2 484

 

जिसके बाद एक हमजा नामक फैन ने आईसीसी को ये वीडियो शेयर किया और पूछा कि ये बल्लेबाज आउट है या नहीं ।बात दें कि इस मैच में दिलचस्प बात यह हुई कि रूल्स को ध्यान में रखते हुए आईसीसी ने इस बल्लेबाज को आउट करार दिया है।

2 481

ये वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है। गली क्रिकेट में गेंदबाज गेंद फेकता है। बल्लेबाज शॉट मारने की कोशिश करता है। लेकिन बॉल घूमकर स्टम्प पर लग जाती है। बल्लेबाज को समझ नहीं आता कि आउट है या नहीं। दूसरा बल्लेबाज बल्ला छीन लेता है और वो हैरान रहते हुए क्रीज छोड़ देता है।

2 483

बता दें कि इस सवाल को पूछने के लिए एक यूजर आईसीसी से पूछता है कि आईसीसी भी इस वीडियो को देखकर हैरान रहा जाता है।

3 292

और इसके साथ ही आईसीसी ट्वीट करते हुए लिखता है कि सुबह एक फैन ने पूछा रूल्स के मताबिक ये आउट है या नहीं। 32.1 लॉ के मुताबिक, दुर्भाग्य से बल्लेबाज आउट है।यह क्रिकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

देश की हर छोटीबड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।