2019 विश्व कप टीम में इस युवा खिलाड़ी को खेलता हुआ देखना चाहते हैं Kapil Dev - Punjab Kesari
Girl in a jacket

2019 विश्व कप टीम में इस युवा खिलाड़ी को खेलता हुआ देखना चाहते हैं Kapil Dev

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान Kapil Dev की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की आज भी लोग दीवाने हैं। हाल

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान Kapil Dev की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की आज भी लोग दीवाने हैं। हाल ही में कपिल देव ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज केएल राहुल को 2019 विश्व कप में भारतीय स्क्वाड में जगह दी जाए।

ed7d64208391dbfcc3b3f826637f52fe

केएल राहुल पर Kapil Dev ने दिया यह बयान

rahul m 58da356ab0156

 

विश्व कप 1984 में भारत को खिताब दिलाने वाले कप्तान Kapil Dev ने कहा, “मैं चाहता हूं कि राहुल खेले और ये अच्छा रहेगा अगर वो विश्व कप में जगह बना सके। टूर्नामेंट के लिए अभी 8 महीने बाकी है, इसलिए टीम मैनेजमेंट के पास चीजें ठीक करने के लिए काफी समय है।”

30 08 2016 kapil3

राहुल को 2019 विश्व कप में मिली चाहिए टीम में जगह

KL Rahul AP

केएल राहुल तो वैसे एक सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन Kapil Dev का कहना है कि वह टीम के मध्यक्रम में भी खेल सकते हैं। पूर्व कप्तान और क्रिकेटर कपिल देव ने आगे कहा, “अगर राहुल सलामी बल्लेबाजी नहीं करता है तो भी वो मध्यक्रम में जगह बना सकता है। आखिरकार टी20 खेल के आने के बाद से बल्लेबाजों के लिए कोई एक जगह पक्की नहीं है।”

रोहित ने एशिया कप में की अच्छी कप्तानी

Kapil Dev © CricketCountry

एशिया कप 2018 इस बार भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता है। इस बारे में जब Kapil Dev से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “क्या आप रेगुलर कप्तान (विराट कोहली) को रिप्लेस करने का सोच रहे हैं?”

Rohit Sharma 1537328581

उन्होंने कहा, “रोहित सालों से मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहा है और उसने बीच-बीच में भारत की कप्तानी भी की है। हमे पता है कि उसमें कितनी काबिलियत है। रोहित एशिया कप में अच्छा था।”

Rohit Sharma.jpg PC BCCI 1537550048

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।